बिहार: ‘चिकन-मटन खाने में दिक्कत नहीं तो कीड़ा खाने में कैसी समस्या?’, भोजन में कीड़ा निकलने पर प्रिंसिपल का विवादित जवाब
बिहार के रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब छात्रों को परोसे गए खाने की थाली में कीड़े निकलने लगें. जैसे ही छात्रों ने खाने में कीड़े देखे, उन्होंने तुरंत भोजन करना बंद कर दिया और कई ने तो थालियां फेंक दी. कुछ छात्रों को उल्टियां भी होने लगीं. यह घटना शुक्रवार की है, जब मेस से बना खाना हॉस्टल में रह रहे छात्र-छात्राओं को परोसा गया था.
प्रिंसिपल के जवाब से छात्र हैरान:
खाना में कीड़ा मिलने की शिकायत लेकर जब छात्र-छात्राएं कॉलेज प्राचार्य के पास पहुंचे तो उनका जवाब सुनकर वे और भी ज्यादा हैरान रह गए. छात्रों के अनुसार, प्राचार्य ने उल्टा यही सलाह दी कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक छात्र मेस का खाना पहले की तरह खाते रहें. छात्रों ने जब इस जवाब को सुना तो उन्होंने सिर पकड़ लिया.
मेस इंचार्ज पर गंभीर आरोप:
छात्रों ने मेस इंचार्ज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा ने कहा कि यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि पिछले 6 महीने से लगातार खाने में कीड़ा या अन्य अशुद्ध चीजें मिलती रही हैं. छात्र-छात्राएं मजबूरी में यह खाना खाते हैं क्योंकि उनके पास रोज बाहर का खाना खाने के पैसे नहीं होते. कई छात्रों ने तो खराब खाने की वजह से हॉस्टल तक छोड़ दिया है.
कॉलेज प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप:
छात्रों का आरोप है कि जब उन्होंने कॉलेज प्रशासन को इसकी जानकारी दी, तो शुरुआत में मामले को दबाने की कोशिश की गई. शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया और बार-बार टालमटोल किया गया. छात्रों ने यह भी बताया कि अक्सर उन्हें दूषित और खराब खाना परोसा जाता है, जिससे उनकी सेहत पर भी असर पड़ रहा है.
जांच कमेटी गठित, मिला कार्रवाई का आश्वासन:
मामला बढ़ने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है. पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विकास प्रसाद का कहना है कि जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल छात्रों को सलाह दी गई है कि वे तब तक मेस का खाना खाते रहें. छात्रों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस गंभीर मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान किया जाए ताकि उन्हें सुरक्षित और शुद्ध भोजन मिल सके.
एसडीएम ने लिया मामले में संज्ञान:
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों के भोजन में कीड़ा मिलने मामले की जानकारी मीडिया से मिली है. मामले में संज्ञान लिया जा रहा है. जांच कमेटी गठित कर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि डेहरी के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में हर साल 300 छात्रों का नामांकन होता है. ज्यादातर छात्र दूर दराज के हैं, जो यहां छात्रावास में ही रह कर पोलटेक्निक की पढ़ाई करते है.