केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव; सांसद बहनोई ने किया एलान
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के वरिष्ठ नेता और सांसद अरुण भारती ने सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर कहा कि चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि चिराग को बड़ी जिम्मेदारी दी जाए।
अरुण भारती ने कहा कि चिराग पासवान हमेशा से बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। अगर पार्टी का आदेश हुआ तो वह विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि- पार्टी का निर्णय होगा तो चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन के बड़े नेता तय करेंगे कि मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा, लेकिन पार्टी और आम कार्यकर्ता चाहते हैं कि चिराग पासवान बिहार में बड़ी जिम्मेदारी संभालें।
चिराग ने कहा था “बिहार की जनता मुझे बुला रही है, मैं केंद्र की राजनीति से संन्यास भी ले सकता हूं”। इसपर अरुण भारती ने समर्थन करते हुए कहा कि चिराग की प्राथमिकता हमेशा बिहार रही है और यह बयान पूरी तरह सही है।
तेजस्वी यादव पर तीखा हमला
तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए अरुण भारती ने कहा, “तेजस्वी की केवल मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा है। उनके पास न तो कोई ठोस रोडमैप है और न ही बिहार के विकास को लेकर कोई स्पष्ट दृष्टिकोण।” उन्होंने महागठबंधन की अंदरूनी खींचतान पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक सामंजस्य नहीं बन पाया है।
गठबंधन की मर्यादा का पालन करेंगे- अरुण भारती
नीतीश कुमार पर विपक्षी नेताओं के हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुण भारती ने कहा, “2020 जैसी स्थिति दोहराने का कोई इरादा नहीं है। हम गठबंधन की मर्यादा और सीमाओं का पूरा पालन करेंगे।”
कांग्रेस की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस केवल बैसाखी के सहारे चुनाव लड़ रही है। जब तक विचारधारा का मेल नहीं होगा, तब तक स्थायित्व नहीं आ सकता।”
अरुण भारती ने कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार का एकमात्र उद्देश्य सत्ता में आना और जंगलराज पार्ट 2 की वापसी करना है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक हो चुकी है और विकास चाहती है, न कि राजनीतिक महत्वाकांक्षा से प्रेरित नेतृत्व।