समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

महागठबंधन की बैठक खत्म, कोर्डिनेशन कमेटी का नेतृत्व करेंगे तेजस्वी, जानें अंदर क्या- क्या बात हुई

IMG 20241130 WA0079

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पटना में महागठबंधन हुई. चुनाव को लेकर बिहार महागठबंधन में शामिल दलों की यह पहली बैठक थी. इस बैठक में कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई माले और वीआईपी पार्टी ने हिस्सा लिया. आरजेडी ऑफिस में महागठबंधन की बैठक दोपहर 2.15 बजे शुरू हुई. बैठक की शुरुआत में वाम दल सीपीआई और सीपीएम के नेताओं ने अपनी बात रखी. इसके बाद बाकी दलों के नेताओं ने अपना पक्ष रखा. सबसे अंत में तेजस्वी यादव बोले.

तेजस्वी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बैठक में सभी दलों ने आपसी सहमति से एक कोर्डिनेशन कमेटी बनाई है. कोर्डिनेशन कमेटी में सभी दलों के नेता रहेंगे. तेजस्वी यादव इस कमेटी का नेतृत्व करेंगे. कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

HOLY MISSION 20x10 2 pc copy page 0001 1paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले तेजस्वी

महागठबंधन की बैठक खत्म होने के बाद सभी नेता साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी मौजूद रहे. तेजस्वी ने मीटिंग के बाद कहा, “महागठबंधन की बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं ने बिहार के मुद्दों पर बात की. इसमें महिला, युवा, बुजुर्गों, पलायन, गरीबी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. बिहार में कानून व्यवस्था खराब है. पुलिस की पिटाई हो रही है, महिलाओं से बर्बरता हो रही है. बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.”

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

कृष्णा अल्लावरू बोले- धांधली को रोकने पर चर्चा हुई

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि महागठबंधन की आज हुई बैठक में सभी घटक दलों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी. आगामी बिहार चुनाव में प्रचार की रणनीति, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, अलग-अलग पार्टियों के संगठनों के बीच जमीन पर यानी प्रदेश, जिला, प्रखंड स्तर पर समन्वय बैठाने और वोटर लिस्ट में धांधली को रोकने पर चर्चा हुई.

IMG 20240904 WA0139IMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250330 WA0081IMG 20230818 WA0018 02