समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

पूर्व IPS शिवदीप लांडे की बिहार की राजनीति में हुई एंट्री, नई पार्टी लॉन्च कर कहा- लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव

IMG 20241130 WA0079

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से वीआरएस ले चुके सिंघम के नाम से चर्चित शिवदीप लांडे ने बिहार में हिंद सेना नाम से नई पार्टी बना ली है जो इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बिहार की 243 सीट पर कैंडिडेट और चेहरा कोई भी हो, हर सीट पर चुनाव शिवदीप वामनराव लांडे ही लड़ेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का कैंडिडेट उसको ही बनाया जाएगा, जो उनकी विचारधारा का पालन करेगा।

शिवदीप लांडे मूल रूप से महाराष्ट्र राज्य के रहने वाले हैं, लेकिन बिहार काडर के आईपीएस अफसर थे और वीआरएस लेने के बाद ऐलान किया था कि वो बिहार को छोड़कर नहीं जा रहे हैं। पिछले साल चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी जन सुराज पार्टी नाम से एक नई पार्टी बनाई थी।

HOLY MISSION 20x10 2 pc copy page 0001 1paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

शिवदीप लांडे ने पटना में संवाददाता में बिहार और राजनीति को लेकर लांडे अपने विचार रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएस की नौकरी छोड़ने के बाद उनको राज्यसभा भेजने से लेकर सीएम कैंडिडेट बनाने तक के ऑफर आए लेकिन उन्होंने उन सबको ठुकरा दिया। लांडे ने कहा कि वो युवाओं की दशा और दिशा बदलने के लिए हिंद सेना नाम से नई पार्टी बना रहे हैं। पार्टी का नाम रखने की कहानी सुनाते हुए उन्होंने पुलिस की नौकरी की याद दिलाई, जिसमें सारे लोग जय हिंद कहते हैं। उन्होंने जातीय राजनीति पर भी खूब कटाक्ष किया।

IMG 20250204 WA0010IMG 20240904 WA0139

अपनी पार्टी हिंद सेना की विचारधारा को सामने रखते हुए शिवदीप लांडे ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता संवेदनशील होंगे और न्याय उनका सिद्धांत है। लांडे ने बिहार में सामाजिक न्याय की राजनीति को जात-जात-जात बताते हुए कहा कि यहां सामाजिक न्याय अगड़ा-पिछड़ा है। अगड़ा में भी भूमिहार का नेता, राजपूत का नेता, वैश्य का नेता। पिछड़ा में यादवों का नेता। अति पिछड़ा में कुर्मी का नेता, कुशवाहा का नेता। दलित में भी पासवान का नेता। महादलित में भी मुसहर का नेता। आईपीएस की नौकरी के दौरान बिहार के जिलों में सेवा का हवाला देते हुए लांडे ने कहा कि रोजगार और पलायन तो बड़े मुद्दे हैं लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी कई गांवों में पीने के पानी तक की सुविधा नहीं है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledIMG 20241218 WA0041IMG 20250330 WA0081IMG 20230818 WA0018 02