बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने अवर सांख्यिकी पदाधिकारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के 682 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के ऑनलाइन आवदेन 1 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 के बीच किए जा सकेंगे। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रिक्तियों में 313 पद अनारक्षित हैं। 98 एससी, 07 एसटी, 112 एमबीसी, 62 पिछड़ा वर्ग, 22 पिछड़ा वर्ग की महिला और 68 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन सबके अलावा क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं के 231 पद हैं।
शैक्षणिक योग्यता:– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र / गणित /सांख्यिकी में से किसी एक विषयसे स्नातक । नोट:- पासकोर्स के रूप में उक्त विषयों से स्नातक की डिग्री या पूरक विषय (subsidiary) के साथ स्नातक में डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी भी उक्त पद हेतु योग्य होंगे।
आयु सीमा – 21 वर्ष से 37 वर्ष।
सामान्य श्रेणी महिला 40 वर्ष
बीसी / ओबीसी (पुरुष, महिला) 40 वर्ष
एससी / एसटी (पुरुष, महिला) 42 वर्ष
योग्यता –
चयन – लिखित परीक्षा के 75 अंक होंगे। और 25 अंक अनुभव के होंगे। संविदा के आधार पर कार्य करने के निमित्त अधिकतम अधिमान्यता तभी मान्य होगी, जबकि उसी पद पर संविदा पर नियुक्ति की गई हो। प्रति कार्यरत वर्ष के लिए 5 अंक जिसकी अधिकतम सीमा 35 अंक की होगी। किसी वर्ष के अंश के लिए कार्यरत दिवसों की संख्या में संख्या 5 से गुणा करने के बाद 365 से भाग देकर प्राप्त अनुपातिक अंक जोड़ा जाएगा।
क्वालिफाइंग मार्क्स
पिछड़ा वर्ग – 40 प्रतिशत
अ०पि० वर्ग- 36.5 प्रतिशत
अनु० जाति / जनजाति- 34 प्रतिशत
महिला वर्ग- 32 प्रतिशत
दिव्यांग (सभी वर्ग)- 32 प्रतिशत
कोटि न्यूनतम अर्हतांक- 32 प्रतिशत
परीक्षा शुल्क :-
सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी- 540 रूपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए)- 135 रुपये
सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए (अनु० जाति / जनजाति के समान)- 135 रुपये
सभी श्रेणी की महिलायें (सिर्फ बिहार के स्थायी निवासी के लिए)- 135 रुपये
बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों (पुरुष / महिला) हेतु 540 रुपये
परीक्षा का पैटर्न
बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा संचालन नियमावली-2010 के आलोक में 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है। विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित प्रारंभिक /मुख्य परीक्षा किये जाने की स्थिति में परीक्षा परिणाम समानीकरण की प्रक्रिया अपनाते हुये तैयार की जाएगी।
प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी। प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से कोटिवार उपलब्ध रिक्तियों के 05 (पांच) गुणा संख्या के बराबर अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। मुख्य परीक्षा हेतु अलग से विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।
प्रारंभिक परीक्षाः
प्रारंभिक परीक्षा में एक पत्र सामान्य ज्ञान का होगा, जिसके निम्नांकित विषय होंगे:-
(क) सामान्य अध्ययन ।
(ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित ।
(ग) मानसिक क्षमता जांच
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हसनपुर : समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड…
समस्तीपुर : चैती छठ पर्व और रामनवमी के मद्देनजर एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर…
समस्तीपुर : समस्तीपुर के पूर्व आरपीएफ प्रभारी सहायक सुरक्षा आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा का न्यू…
समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर नशाखुरानी के शिकार एक युवक को बेहोशी हालत में जीआरपी…
समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर में जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने गुरुवार को पूजा-कीर्तन…