बिहार में शराबबंदी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जहां शराबबंदी को नाकाम बताते हुए दलितों को परेशान करने और सरकार में बैठे लोगों पर शराब तस्करी का आरोप लगाया, वहीं अब वरिष्ठ जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी पर ही शराब माफियाओं के साथ संबंध होने का गंभीर आरोप लगाया है.
तेजस्वी पर ललन सिंह का पलटवार:
ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के उस आरोप को गलत बताया है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया था कि शराबबंदी के नाम पर दलितों और अतिपिछड़ों को परेशान किया जा रहा है, बेवजह जेल भेजा जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कहीं किसी दलित को परेशान नहीं किया जा रहा है. सूबे में शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.
‘शराब माफिया से तेजस्वी की सांठगांठ’:
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव शराबबंदी समाप्त करने की वकालत इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि शराब वाले लोगों से उनकी सांठगांठ है. इतना ही नहीं वे (शराब माफिया) उनको (तेजस्वी) फाइनेंस करते हैं. इसलिए नेता प्रतिपक्ष चाहते हैं कि शराबबंदी कानून हट जाए, फिर वो अपने शराब माफिया दोस्तों की मदद पहुंचा सकें.
तेजस्वी ने क्या बोला था?:
दरअसल शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा था कि सरकार में बैठे लोग ही पुलिस से शराब की तस्करी करवाती है. वहीं शराबबंदी केस में गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए दावा किया था कि सबसे अधिक दलितों और अतिपिछड़ों को जेल में डाला गया है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के चीनी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में आंधी-बारिश का दौर कम होने के…
मृतक की पत्नी ने आपबीती सुनाते हुए कहा, 'हमलावर ने मेरे पति की हत्या करने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर…
समस्तीपुर: व्यवहार न्यायालय में तैनात एक होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई।…