तेजस्वी यादव सेंटर में, अगल-बगल मुकेश सहनी और कृष्णा अलावरू; महागठबंधन का बंद कमरे में महामंथन
राजद के दफ्तर में महागठबंधन की बैठक शुरू हो गई है. आरजेडी कार्यालय में बंद कमरे में बैठक शुरू हुई है. सभी ने एक दूसरे से हाथ मिलाकर बैठक शुरू की. बैठक में आरजेडी के तरफ से 3 प्रतिनिधि, कांग्रेस के तरफ से 4 , माले के तरफ से 1, सीपीआई और सीपीआई एम से 1-1 और वीआईपी के तरफ से 1 प्रतिनिधि बैठक में शामिल हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को बड़ी बैठक होने वाली है. यह बैठक महागठबंधन की होने वाली है, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टियां शामिल होंगी. बैठक में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, बिहार कांग्रेस प्रभारी सहित कई नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है और साथ ही चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है.
सीपीआई माले के सचिव ने भी सीएम उम्मीदवार के लिये तेजस्वी का लिया नाम
सीपीआई माले के सचिव कुणाल भी बैठक में पहुंचे. बैठक शुरू होने से पहले कुणाल ने भी सीएम फेस के लिए तेजस्वी का लिया नाम. उन्होंने कहा कि सबसे बड़े दल के नेता तेजस्वी हैं इसलिए यह साफ है कि तेजस्वी नेता हैं. बाकी आपस में बैठकर बातें हो जाएंगे इसमें कोई समस्या नहीं है. किन मुद्दों को लेकर चुनाव में जाना है इस पर चर्चा होगी. सीटों को लेकर के भी चर्चा होनी है कि कैसे सीटों का बंटवारा होगा.