बिहार के मोतिहारी में धमाके से दहशत, घर में ब्लास्ट के बाद पुलिस और FSL की टीम पहुंची
बिहार के मोतिहारी जिले में एक घर में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके की वजह से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि धमाके की यह घटना कुंडवा चैनपुर के जटवलिया थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां एक घर में ब्लास्ट हुआ है। धमाके के बाद से यहां भारी संख्या में पुलिस की टीम पहुंची हुई है।
एफएसएल की टीम के अलावा बम निरोधक दस्ते को भी यहां बुलाया गया है। फिलहाल इस धमाके में किसी के घायल होने की जानाकारी नहीं है। इलाके में लोग इस धमाके के बाद सहमे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि धमाके में घर को भी नुकसान हुआ है। घर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ईंटे बिखरी हुई हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह मकान कपिल देव दूबे का था। यह घर बंद था और बंद घर में ही धमाका हुआ है। हालांकि, यह धमाका किस चीज का है? इसकी अभी जांच-पड़ताल हो रही है।
यह धमाका काफी बड़ा था और इसकी गूंज काफी दूर तक सनाई दी है। मौके पर मौजूद पुलिस ने घर की तरफ आम लोगों के आने-जाने पर फिलहाल पाबंदी लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कपिल दूबे का कुछ दिनों पहले कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसके बाद वो घर बंद कर चले गए थे और कहीं और रह रहे थे। लेकिन अब अचानक इस बंद घर में धमाके से दहशत फैल गई है।