समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

लालू-तेजस्वी के MLC को साइबर अपराधियों ने किया डिजिटल अरेस्ट, 12 घंटे गिरफ्त में रख ली पूरी जानकारी, फिर क्या हुआ….

IMG 20241130 WA0079

बिहार में साइबर शातिरों ने विधान पार्षद मो. शोएब को करीब 12 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा. एमएलसी क्वार्टर में ही उन्हें डिजिटल जरिये से बंधक बनाकर रखा गया. यही नहीं, उन्हें घर से बाहर जाने पर हत्या होने की भी बात कही गयी. मुंबई साइबर सेल का अधिकारी बताया साइबर ठगों ने एमएलसी से संपर्क किया था. पुलिस के पास जब इसकी शिकायत मिली तो मामले की जांच की जा रही है.

राजद MLC को डिजिटल अरेस्ट किया

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, साइबर शातिरों ने एमएलसी मो. शोएब को कॉल किया. आठ अप्रैल को 64830850702 और 7866865784 नंबर से राजद नेता को फोन आया था. कॉल करने वाले ने बताया कि वो मुंबई पुलिस के साइबर सेल का अफसर है और मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में बात कर रहा है. बताया कि एमएलसी मनी लॉन्ड्रिंग केस में लिप्त हैं. उन्हें बताया गया कि मुंबई के केनरा बैंक खाते से जालसाजी का काफी पैसा आपने लेन-देन किया है. अवैध तरीके से ये लेनदेन हुआ है.

HOLY MISSION 20x10 2 pc copy page 0001 1paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

वीडियो कॉल करके दिनभर रखा डिजिटल अरेस्ट

साइबर शातिर ने एमएलसी को कहा कि उनके ऊपर केस दर्ज किया गया है. उससे जुड़ी जानकारी भी देकर झांसे में लेना चाहा. 8 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉल किया गया. रात 12 बजे तक मोबाइल फोन के पास ही एमएलसी को रखा गया. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देकर डराया.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

हत्या की बात कहकर डराया, पुलिस ने केस दर्ज किया

साइबर शातिर ने एमएलसी को यह तक कहकर डराया कि अगर वो घर से बाहर जाते हैं और किसी की मदद लेते हैं तो उनकी हत्या भी हो सकती है. इस बीच जब राजद नेता को शक होने लगा तो उन्होंने एक अधिकारी को फोन करके पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस के पास लिखित शिकायत उन्होंने दर्ज करायी है. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

IMG 20240904 WA0139IMG 20250204 WA0010IMG 20241218 WA0041IMG 20250330 WA0081IMG 20230818 WA0018 02