समस्तीपुर जिले में इंटर परीक्षा के लिए 73 व मैट्रिक परीक्षा के लिए 70 केन्द्र बनाए गए
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले से भेजे गए परीक्षा केन्द्रों की सूची को स्वीकृति दे दी है। अगले साल फरवरी में होनेवाली इंटर परीक्षा के लिए जिले में 73 व मैट्रिक परीक्षा के लिण् 70 केन्द्र बनाये गये हैं। इंटर में कुल 57226 छात्र छात्राएं व मैट्रिक में कुल 68371 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे।
गौरतलब है कि इंटर परीक्षा में मैट्रिक परीक्षा से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जबकि इंटर परीक्षा में मैट्रिक परीक्षा से कम परीक्षार्थी शामिल होंगे। खास बात यह भी कि इंटर परीक्षा में केवल समस्तीपुर अनुमंडल मुख्यालय के ही केन्द्रों पर छात्रों के लिए अलग परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिले के बाकी सभी अनुमंडल मुख्यालयों के केन्द्रों पर केवल छात्राओं की ही परीक्षा ली जाएगी। केवल उन्हीं के लिए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। वहां के छात्रों की परीक्षा जिला अनुमंडल मुख्यालय में छात्रों के लिए बनाए गए केन्द्रों पर ली जाएगी।
इंटर परीक्षा में अनुमंडलवार केन्द्र व छात्र छात्राएं :
समस्तीपुर में 33 केन्द्रों पर केवल 27571 छात्र परीक्षा देंगे। जबकि समस्तीपुर में ही 17 केन्द्रों पर केवल 13435 छात्राएं परीक्षा देंगी। रोसड़ा में 13 केन्द्रों पर 8685 छात्राएं, दलसिंहसराय में पांच केन्द्रों पर 3769 छात्राएं तथा पटोरी में पांच केन्द्रों पर ही 3766 छात्राएं परीक्षा देंगी।
मैट्रिक परीक्षा में अनुमंडलवार केन्द्र व छात्र छात्राएं :
समस्तीपुर में 18 केन्द्रों पर 18915 केवल छात्र परीक्षा देंगे। जबकि समस्तीपुर में ही 16 केन्द्रों पर 14798 केवल छात्राएं परीक्षा देंगी। रोसड़ा में आठ केन्द्रों पर 7066 केवल छात्र परीक्षा देंगे जबकि 10 केन्द्रों पर 11481 केवल छात्राएं परीक्षा देंगी। दलसिंहसराय में चार केन्द्रों पर 4152 केवल छात्र परीक्षा देंगे जबकि छह केन्द्रों पर 5886 केवल छात्राएं परीक्षा देंगी। पटोरी में तीन केन्द्रों पर 1586 केवल छात्र परीक्षा देंगे जबकि पांच केन्द्रों पर 4487 केवल छात्राएं परीक्षा देंगी।