समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

EducationBiharNEWS

चार वर्षीय B.Ed कोर्स के लिए नामांकन अब 5 अगस्त तक विस्तारित की गई

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

चार वर्षीय बीएड में ऑन-द-स्पॉट राउंड के तहत नामांकन के लिए 5 अगस्त तक तिथि विस्तारित कर दी गई है। ऑन-द-स्पॉट राउंड की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हुई थी। वह 31 जुलाई को समाप्त हो गई। सीईटी आइएनटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मुहर्रम की छुट्टी होने के कारण नामांकन के प्रति छात्रों की सक्रियता कम रही।

कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विशेष परिस्थिति में 5 अगस्त तक नामांकन लेने की अनुमति प्रदान की है, जो उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं अबतक नामांकन नहीं लिए हैं, वे 5 अगस्त तक महाविद्यालय में जाकर ऑन-द-स्पॉट राउंड के तहत अपना नामांकन करा सकते हैं।

प्रो. सिंह ने बताया कि इसकी विस्तृत जानकारी सीईटी- आइएनटी- बीएड- 20 23 के वेबसाइट (www.biharcetintbed- lnmu.in) पर उपलब्ध है। ऑन-द-स्पॉट राउंड के तहत नामांकन कॉलेजों में में ही लिया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर विषयवार रिक्त सीटों की संख्या देखकर संबंधित विषय में नामांकन लेने के लिए महाविद्यालय में पहुंचकर नामांकन ले सकते हैं।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150