मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति ने स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को आवेदन की तिथि विस्तार का दिया आदेश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रोफ़ेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्रहित को ध्यान रखते हुए स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर, सत्र 2023- 25 में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि विस्तार का आदेश दिया है। तदनुसार इच्छुक छात्र पीजी में नामांकन हेतु 7 सितंबर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ज्ञातव्य है कि स्नातकोत्तर कक्षा में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पूर्व में 6 सितंबर, 2023 निर्धारित थी।
छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो विजय कुमार यादव ने बताया कि छात्रों द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर अब पीजी में नामांकन हेतु अस्थायी सूची 9 सितंबर को विश्वविद्यालय पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदक छात्र आगामी 10 एवं 11 सितंबर को सुधार कर सकते हैं।