समस्तीपुर जिले में इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा हुई शुरू
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से अगले साल फरवरी में होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं की सेंटअप परीक्षा जिले में सोमवार से शुरू हुई। समस्तीपुर जिला मुख्यालय में परीक्षा के नाम पर औपचारिकता ही पूरी की गयी। हर बेंच पर दो से तीन परीक्षार्थियों को बैठा कर परीक्षा ली जा रही थी। जिससे परीक्षार्थी एक दूसरे की नकल कर लिख रहे थे। जिला मुख्यालय के कई संस्थानों पर परीक्षा कक्ष में शिक्षक भी नजर नहीं आए।
आरएसबी इंटर स्कूल काशीपुर, प्लस टू तिरहत एकेडमी काशीपुर समेत अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के प्रधान ने बताया कि इस सेंटअप परीक्षा में जितने छात्र छात्रा शामिल हो रहे हैं वहीं अगले साल होने वाली बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। जो इस परीक्षा में शामिल नहीं हो रहे हैं वे बोर्ड परीक्षा में भीह शामिल नहीं हो पाएंगे। आरएसबी इंटर स्कूल के प्रिंसिपल सरफराज आलम ने बताया कि उनके स्कूल से कुल 582 विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए फार्म भरा था। स्कूल से लगातार अनुपस्थिति वाले 90 विद्यार्थियों का नाम स्कूल के काट दिया गया है। बाकी 682 परीक्षार्थी सेंट अप परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
प्लस टू तिरहत एकेडमी के प्रिंसिपल ए एच रहमानी ने बताया कि उनके स्कूल से 800 विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए फार्म भरा था। स्कूल से लगातार अनुपस्थित रहने पर 194 विद्यार्थियों का नाम काटा गया है। बाकी 606 विद्यार्थी सेंटअप परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। विदित हो कि जिले में इंटर की सेंटअप परीक्षा में 61 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षार्थी साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स व वोकेबलरी संकाय के हैं जो बिहार बोर्ड से भेजे गए प्रश्नपत्र से ओएमआर सीट्स पर परीक्षा दे रहे हैं।
दो पालियों में चल रही इस परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में साइंस वाले फिजिक्स, आर्ट्स वाले फिलॉस्फी, आइकॉम वाले इंट्री प्रिन्योरसिप तथा विकेवलरी वाले फाउंडेशन कोर्स विषय की परीक्षा ली गई। दूसरी पाली की परीक्षा में साइंस में केमेस्ट्री, आर्ट्स में पॉलिटिकल साइंस, आइकॉम में अकाउंटेंसी तथा विकेवलरी में इलेक्टिव विषय ट्रेड पेपर्स 1 विषय की परीक्षा ली गई।