बिहार बोर्ड से भेजे गए प्रश्न पत्र पर ली जा रही 11वीं की वार्षिक परीक्षा, प्रत्येक दिन दो पालियों में होगी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में उच्च माध्यमिक स्कूलों में 11 वीं की वार्षिक परीक्षा दो पालियों में सोमवार से शुरू हुई। बिहार बोर्ड से भेजे गए प्रश्न पत्र पर यह परीक्षा 404 स्कूलों में ली गई। साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने अपने अपने विषय में परीक्षा दी। पहले दिन पहली पाली में फिजिक्स और फिलॉस्फी विषय की परीक्षा थी जबकि दूसरी पाली में पोलिटिकल साइंस और अकाइंटेंसी विषय की परीक्षा थी।
9.30 बजे से 12.45 बजे तक पहली पाली की परीक्षा थी जबकि 2 बजे से 5.15 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा थी। इस दौरान गोल्फ फिल्ड प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय से फिजिक्स की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी अंकुश कुमार, जितेंद्र कुमार ने बताया कि फिजिक्स की परीक्षा में कुल 70 वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे गए थे जबकि 20 लघु उत्तरीय व 6 दीर्घ उत्तरीय सवाल थे।
उन्होंने बताया कि अधिकांश वस्तुनिष्ठ सवाल आसान ही थे। लघु उत्तरीय सवाल मिलाजुला कर ठीक थे जबकि दीर्घ उत्तरीय सवाल कठिन थे। दीर्घ उत्तरीय सवालों को कई बार पढ़ने के बाद भी समझ में नहीं आ रहा था कि सटीक हल कैसे किया जाए। अन्य परीक्षार्थियों ने बताया कि कुछ सवाल कठिन थे जबकि अन्य लगभग आसान ही लगे।