समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

Entertainment

KBC 14 के मंच पर पहुंचा पान बेचने वाला…अपनी मेहनत से जीत लिए 12 लाख 50 हजार रुपये, बोला- ये कमाने…

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

कहते है ना अगर सपना देखो और सच्चे दिल से देखो, तो एक न एक दिन वह जरूर पूरे होते है. बस ऐसा ही कुछ हुआ एक पान बेचने वाले के साथ. उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि एक गेम उनकी पूरी जिंदगी बदल सकता है और वह रातों-रात लखपति बन जाएगा. दरअसल कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर द्वारकाजीत मंडले पहुंचे. यहां उन्होंने अपने उम्दा खेल से दर्शकों का दिल तो जीता ही, लेकिन अपनी जिंदगी संवारने के लिए 12 लाख 50 हजार भी अपने नाम कर लिए.

कंटेस्टेंट की बात सुनकर बिग बी हुए भावुक

दरअसल कौन बनेगा करोड़पति 14 के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट वर्षा चोपड़ा से होती है. हालांकि 6,40,000 रुपये के प्रश्न का वह गलत जवाब देती है, जिसके बाद द्वारकाजीत मंडले हॉट सीट लेने वाले अगले प्रतियोगी बन जाते है. वह एक पान दुकान विक्रेता हैं.

IMG 20220728 WA0089

द्वारकाजीत अमिताभ बच्चन से कहते हैं, “पहला सवाल रुपये देता है, 1 हजार. यह मेरी पांच दिन की कमाई है. ये पैसे मेरे लिए बहुत मायने रखता है. एक बार मैं अपनी पत्नी को मेले में ले गया और उसे 1 हजार रुपये खर्च करने के लिए दिए. उसने परिवार के लिए आवश्यक सब कुछ खरीदा, लेकिन अपने लिए कुछ नहीं लिया. द्वारकाजीत अपने ससुर को साथी बनाकर लाये थे.

IMG 20221130 WA0095

बिग बी ने कंटेस्टेंट से सीखा पान बनाना

उनका पहला सवाल था, उन्हें ‘मोदक’ का फोटो दिखाया गया और उसका नाम बताने को कहा गया. उन्होंने इसका सही जवाब दिया और आसानी से 10 हजार जीत लिए. बिग बी उनसे कहते हैं, ‘5 मिनट में तुमने 50 दिन की कमाई कर ली. यही इस खेल का जादू है.” प्रतियोगी बताता है कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की थी और उसे पढ़ाई और नौकरी में से किसी एक को चुनना था.

उन्होंने साझा किया, “घर की स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए मुझे पढ़ाई और काम छोड़ना पड़ा.” जब बिग बी ने पूछा कि वह जीत की राशि कैसे खर्च करना चाहते हैं और क्या वह अपनी शिक्षा पूरी करने पर विचार करेंगे, तो द्वारकाजीत ने कहा, “मेरी पढ़ाई का कोई स्कोप नहीं है लेकिन मैं चाहूंगा कि मेरी पत्नी अपनी शिक्षा पूरी करे.” वह बिना किसी हेल्पलाइन के आसानी से गेम खेलता है. एक समय पर बिग बी उनसे पान बनाना सीखना चाहते हैं.

1 840x760 1

पान बेचने वाले ने जीते 12 लाख 50 हजार रुपये

3,20,000 रुपये जीतने के बाद, बिग बी ने उन्हें बताया कि इस राशि को अर्जित करने में उन्हें 4 साल लग गए होंगे. प्रतियोगी घर बनाना चाहता है, अपना कुछ कर्ज चुकाना चाहता है, एक दोपहिया वाहन खरीदना चाहता है, और पत्नी और बच्चे की शिक्षा में मदद करना चाहता है. वह 6,40,000 रुपये के सवाल के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल करता है और राशि जीत लेता है.

IMG 20221117 WA0072

बाद में 12,50,000 रुपये का प्रश्न कुछ इस प्रकार होता है. हैदराबाद में स्थित एक सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (NPA) का नाम किसके नाम पर रखा गया है? ए. सरदार वल्लभभाई पटेल, बी. वी. के. कृष्णा मेनन, सी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डी. जवाहरलाल नेहरू. वह 50-50 का इस्तेमाल करता है और ईनामी राशि जीत लेता है. इतने पैसे के बाद वह अगला सवाल में कंफ्यूज हो जाता है और गेम छोड़ने का फैसला करता है.

IMG 20211012 WA0017

JPCS3 01

IMG 20221017 WA0000 01

IMG 20221115 WA0005 01

1080 x 608

Post 183

20201015 075150