समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

JobBihar

BTSC: बिहार में निकली बंपर भर्ती, 9230 पदों के लिए आवेदन शुरू

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 9230 जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो गई है और 21 जून, 2023 को आधिकारिक वेबसाइट-https://btsc.bih.nic.in पर समाप्त होगी.

बीटीसीएस द्वारा शुरू किए गए भर्ती अभियान के तहत कुल 9230 जूनियर इंजीनियर (सिविल) की सीटों को भरा जाएगा. अतिरिक्त योग्यता के साथ संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा समेत कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

IMG 20220723 WA0098

BTSC JE Recruitment 2023: Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की शुरू होने की तारीख: 22 मई, 2023
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 21 जून, 2023

BTSC JE Recruitment 2023: Vacancy Details

जूनियर इंजीनियर (सिविल) -6,988

BTSC JE Recruitment 2023: Salary / Pay Scale

जेई सिविल: पीबी -2, 9,300 से 34,800 रुपये महीना और 4,600 का ग्रेड पे (वेतन मैट्रिक्स लेवल 07)

IMG 20230518 WA0062

BTSC JE Recruitment 2023: Educational Qualification

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से सिविल ट्रेड में डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
आपको सलाह दी जाती है कि पदों की शैक्षिक योग्यता की डिटेल के लिए नोटिफिकेशन लिंक देखें.

BTSC JE Recruitment 2023: Age Limit

जनलर कैटेगरी के कैंडिडेट्स की आयु 01-08-2023 को 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

20x10 unipole 18.05.2023 scaled

BTSC JE Recruitment 2023: Selection Process

इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा (75 फीसदी वेटेज) सहित कई फेज पर बेस होगा, इसके बाद कैंडिडेट्स के अनुभव का मूल्यांकन (25 फीसदी वेटेज) होगा. आपको इस संबंध में डिटेल के लिए नोटिफिकेशन लिंक की चेक करने की सलाह दी जाती है.

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

BTSC JE Recruitment 2023: How To Apply

  • इन पदों के लिए आप नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपको लिंक पर अपनी सभी जरूरी डिटेल प्रदान करनी होंगी.
  • उसके बाद, आवेदन पत्र जमा करें.
  • इसके बाद अपने फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें.

IMG 20230513 WA0020Samastipur Town Page Design 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230428 WA0067 01 01IMG 20230416 WA0006 01Post 193 scaled