समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

Job

दक्षिण-पूर्व रेलवे में 10वीं पास के लिए 1785 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी…

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

RRC SER Recruitment 2023 : 10वीं और आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए रेलवे में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती इकाई ने साउथ ईस्टर्न रेलवे (RRC-SER) ने 1785 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आरआरसी एसईआर की इस वैकेंसी में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 और अप्रेंटिसशिप रूल्स 1991 के तहत निर्धारित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आरआरसी एसईआर की इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुक हैं। अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि योग्यता व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट www.rrcser.co.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

IMG 20231130 WA0066

IMG 20230604 105636 460

आरआरसी एसईआर अप्रेंटिस भर्ती की प्रमुख तिथियां:

आवेदन शुरू होने की तिथि – 29-11-2023

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 28-12-2023

आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि – 28-12-2023

रिक्तियों का ब्योरा :

आरआरसी एसईआर की इस भर्ती में कुल 1785 पदों लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये रिक्तियां एसईआर के अलग-अलग डिविजन/पदों के लिए अलग-अलग हैं। इस वैकेंसी में फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिक (डीजल), मशीनिस्ट, पेंटर, रेफ्रिजरेटर और एसी मैकेनिक आदि ट्रेड के लिए अभ्यर्थी सेलेक्ट किए जाएंगे।

IMG 20230728 WA0094 01

देखिए वर्कशॉप/पदवार रिक्तियों का ब्योरा:

खड़गपुर कार्यशाला: 360 पद

खड़गपुर: 612 पद

चक्रधरपुर: 413 पद

आद्रा: 213 पद

रांची डिवीजन: 80 पद

सिनी वर्कशॉप: 107 पद

IMG 20230324 WA0187 01

आवेदन योग्यता : आरआरसी एसईआर अप्रेंटिस भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मैट्रिक या कक्षा 10 की परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से पास की होनी चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी हो जो कि एनसीवीटी और एससीवीटी से मान्यता प्राप्त हो। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि 10वीं में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होने चाहिए। ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन ऑनलाइन ही जमा होंगे।

आयु सीमा – आरआरसी एसईआर 1785 अप्रेंटिस वैकेंसी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को की जाएगी। एससी, एसटी अभ्यर्थियों को आयु सीमा नियमानुसार में छूट भी मिलेगी।

आवेदन शुल्क – ओबीसी, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए। एससी, एसटी व महिला अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

IMG 20230701 WA0080

Samastipur Town 01

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20231101 WA0035 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150