लोकसभा चुनाव के बीच रेलवे भर्ती बोर्ड ने युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। अब रेलवे सुरक्षा बल की ओर से कॉन्स्टेबल एवं एसआई के कुल 4660 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 15 अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। जो भी उम्मीदवार रेलवे पुलिस फोर्स में शामिल होना चाहते हैं वह अपना फॉर्म भर सकते हैं।
रेलवे की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि ऑनलाइन माध्यम से आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मई तय की गई है। इस भर्ती में भाग लेने से पूर्व अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जानकारी अवश्य हासिल कर लें।
वहीं, आरपीएफ कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ मैट्रिक उत्तीर्ण होना जरुरी है। इसके अलावा सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
मालूम हो कि कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। इसी प्रकार एसआई पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई, 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
उधर, इस भर्ती में आवेदन के साथ ही आपको निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये और एससी/ एसटी/ पीएच एवं महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शहर के ओवरब्रिज के पास शुक्रवार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पूसा :- पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे यार्ड के प्लेटफार्म नंबर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : पुलिस सप्ताह के अवसर पर जिलेभर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/खानपुर :- जमीनी विवाद में हुई मारपीट के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : आरपीएफ जवान ने समस्तीपुर जंक्शन पर…