समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

LED टीवी फटने से किशोर की मौत, 2 जख्मी: दीवारें टूटीं, धमाका इतना जोरदार की 500 मीटर तक सुनाई दिया

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार को एक किशोर ओमेंद्र की टीवी फटने से मौत हो गई। उसके दोस्त और उसकी मां जख्मी हो गए। धमाका इतना तेज था कि एक दीवार पूरी तरह से टूट गई। कमरे की बाकी दीवारों में दरारें आ गईं। पड़ोसियों के मुताबिक, ब्लास्ट की आवाज करीब 500 मीटर दूर सुनाई दी। टीवी क्यों फटी इसकी वजह की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

ये मामला गाजियाबाद के हर्ष विहार का है। पुलिस के मुताबिक, ओमेंद्र के दोस्त करण को सोमवार को कुत्ते ने काट लिया था। ओमेंद्र उसे दिल्ली गुरु तेग बहादुर अस्पताल (GTB) हॉस्पिटल में रेबीज इंजेक्शन लगवाने ले गया था। दोपहर ढाई बजे दोनों करण के घर लौटे और पहली मंजिल पर टीवी देखने लगे। करण की मां ओमवती भी वहीं मौजूद थीं। दोपहर 3 बजे के करीब अचानक टीवी की स्क्रीन में जोरदार धमाका हुआ।

IMG 20220723 WA0098

करण के भाई ने सबसे पहले देखा, तीनों लहूलुहान थे

हादसे के बाद नीचे कमरे में मौजूद करण का भाई सुमित और भाभी मोनिका सबसे पहले मौके पर पहुंचे। देखा तो करण, ओमवती और ओमेंद्र लहूलुहान जमीन पर पड़े थे। कमरे की दीवार क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। सोफा, बेड समेत अन्य सामान खराब हो चुका था। इसके बाद उन्हें दिल्ली के GTB अस्पताल में ले जाया गया। जहां ओमेंद्र की मौत हो गई, जबकि मां-बेटे का इलाज चल रहा है।

IMG 20220728 WA0089

करण की भाभी ने बताया- छत की गाटर-पटिया तक हिल गईं

जब ये हादसा हुआ, तब घर में नीचे वाले कमरे में करण की भाभी मोनिका मौजूद थीं। मोनिका ने बताया, ‘मैं, पति और बेटी ग्राउंड फ्लोर पर अपने कमरे में लेटे हुए थे। अचानक ऊपर वाले कमरे से बहुत तेज धमाके की आवाज आई। मैं बेटी को उठाकर भागी। मेरे पति ऊपर की तरफ शोर मचाते हुए भागे कि मम्मी ऊपर हैं। मेरा छोटा वाला देवर भी ऊपर था। उसके बाद कुछ नहीं पता… क्या हुआ, क्या फटा है? हमारी छत की गाटर-पटिया सब हिल गईं। दीवार हिल गईं।’

IMG 20220828 WA0028

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- लोग घर खाली कर भागे

करण के घर के पास रहने वाली विनीता ने बताया, ‘हम अपने घर में थे। अचानक तेज आवाज आई। लोगों को समझ नहीं आया कि ये कैसा धमाका है। डर के मारे लोगों ने अपने-अपने सिलेंडर बंद कर दिए। मैंने सोचा कि सिलेंडर फटा है। सारे लोग अपने-अपने घर खाली करके बाहर निकल आए। देखा तो सामने वाले घर से धुआं निकल रहा था।’

पुलिस ने कहा- कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला

पुलिस ने बताया कि हमने धमाके की वजह पता लगाने के लिए पूरे कमरे की छानबीन की, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। टीला मोड़ थाने के प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया कि जब उन्होंने घायल को देखा तो उसके चेहरे में LED के टुकड़े घुसे हुए थे। देखने से ऐसा ही प्रतीत हो रहा था कि LED स्क्रीन ही फटी है।

IMG 20220928 WA0044

टीवी फटने की वजह किसी को नहीं पता, सब अपने-अपने दावे कर रहे

स्थानीय लोग टीवी फटने की वजह हाई वोल्टेज को मान रहे हैं। इनका कहना है कि इस इलाके में अक्सर वोल्टेज की समस्या रहती है। कभी हाई तो कभी लो वोल्टेज रहता है। यूपी पावर कॉर्पोरेशन के अफसर का कहना है कि अगर हाई वोल्टेज होता तो कई और भी घरों में अप्लाइंस को नुकसान पहुंचता। उधर, गाजियाबाद के SP सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा, ‘LED टीवी के फटने से विस्फोट हुआ है।’

टीवी कारोबारी बोले- LED स्क्रीन में धमाका संभव नहीं

एक LED टीवी बेचने वाले कारोबारी ने कहा, ‘मैं पिछले 18 साल से इस कारोबार से जुड़ा हूं। LED स्क्रीन में विस्फोट का मामला उन्होंने आज तक नहीं सुना। हां, तेज वोल्टेज या अन्य किसी स्थिति में एलईडी स्क्रीन पिघल जरूर सकती है, लेकिन विस्फोट नहीं हो सकता। क्योंकि इस टीवी में ऐसी कोई भी उपकरण नहीं होता जिसमें विस्फोट की आशंका रहती हो। उन्होंने माना है कि टीला मोड़ वाले घटनाक्रम में धमाके की वजह जरूर कुछ और हो सकती है।’

JPCS3 01IMG 20211012 WA0017Picsart 22 09 15 06 54 45 3121 840x760 1IMG 20220915 WA0001IMG 20220331 WA0074