समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

अब डाक टिकट पर देख‍िये खुद की तस्‍वीर, मनपसंद फोटो लगवाने के लिए देने होंगे महज इतने रुपये

डाक टिकटों पर महापुरुषों, पशु-पक्षियों, दर्शनीय स्थलों आदि की तस्वीरें आप हमेशा देखते होंगे। लेकिन इस पर आप अपनी पसंद की तस्‍वीरें भी देख सकते हैं। इसमें आपकी, आपके प्रियजनों की तस्‍वीरें दिख सकती हैं। यह सब भारत सरकार की माई स्टांप योजना (My Stamp Yojna) के तहत संभव हो रहा है।

इस योजना के तहत आप मनपसंद टिकट जारी करवा अपनी यादों को संजो कर रख सकते हैं। अपने जन्मदिन, विवाह और सालगिरह पर भी डाक टिकट जारी करवा सकते हैं। यही नहीं सगे-संबंधियों की तस्वीरों की टिकट बनवाकर आप गिफ्ट की शक्ल में दे भेंट कर सकते हैं। यह सुविधा शहर के प्रधान डाकघरों में उपलब्ध है।

IMG 20221030 WA0023

विश्‍व फिलाटेली प्रदर्शनी के दौरान शुरू की गई माई स्टांप योजना के तहत महज 300 रुपये जमा करने होंगे। जिस दिन आप पैसे जमा करेंगे उसी दिन इस राशि से आपको पांच रुपये का 12 टिकट (एक शीट) उपलब्ध कराया जाएगा। डाकघर से जारी ये डाक टिकट अन्य डाक टिकटों की तरह मान्य होंगे। इस टिकट को लिफाफे पर साटकर आप इस्तेमाल भी कर सकते हैं। फोटो वाले डाक टिकट जारी करवाने के लिए केवल एक शर्त है कि जिस व्यक्ति की तस्वीर जारी करवानी है, वह व्यक्ति जीवित होना चाहिए।

IMG 20220728 WA0089

इस योजना के तहत कोई कंपनी या ग्रुप भी अपनी पसंद की तस्वीर के साथ डाक टिकट जारी करवा सकता है। इसके लिए उन्हें पांच हजार शीट टिकट जारी करवाने होंगे। भारतीय डाक इतनी बड़ी संख्या में टिकट जारी करवाने पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट देगा।

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017JPCS3 01Banner 03 01IMG 20221017 WA0000 01IMG 20221115 WA0005 01IMG 20220915 WA0001Post 183