समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

रेलवे ने ट‍िकट बुक‍िंग स‍िस्‍टम में क‍िया बड़ा बदलाव, जनरल टिकट लेने वालों को फायदा

अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। कभी-कभी यात्रियों को ट्रेन टिकट लेने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है। लेकिन अब इससे निजात पाने के लिए रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है।

इस बदलाव के तहत रेल मंत्रालय ने ऐप से अनारक्षित टिकटों (unreserved tickets) की बुकिंग के लिए तय की गई दूरी को बढ़ा दिया है। यात्रियों का समय बचेगा, इस बदलाव के बाद आप उस स्टेशन से दूर होने पर भी टिकट बुक कर सकते हैं, जहां से आपको यात्रा शुरू करनी है। अनारक्षित टिकटों में उपलब्ध इस छूट से यात्रियों के समय की बचत होगी। यात्रियों को टिकट लेने के लिए लगी लंबी कतारों से निजात मिलेगी। दरअसल, अब तक आप शुरुआती स्टेशन से 2 किमी दूर ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते थे।

IMG 20221030 WA0004

इस बदलाव के कारण अब दो किमी की दूरी को बढ़ाकर 20 किमी कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड के संज्ञान में आया है कि जब स्टेशन से दो किमी की दूरी होती है तो कई बार मोबाइल नेटवर्क गायब होने की समस्या आ जाती है। इस वजह से यात्री चाहकर भी ट्रेन टिकट की बुकिंग नहीं कर पाए। इसी वजह से अब मंत्रालय ने इस दूरी को 2 किमी से बढ़ाकर 20 किमी कर दिया है।

1 840x760 1

क्या है नई व्यवस्था

नई व्यवस्था के तहत गैर-उपनगरीय श्रेणियों के लिए अनारक्षित टिकट पांच किलोमीटर की जगह 20 किलोमीटर की दूरी से बुक किए जा सकते हैं। इसके अलावा, उपनगरीय खंड के लिए टिकट बुक करने के लिए यह दूरी 2 किमी से बढ़ाकर 5 किमी कर दी गई है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद अब यात्रियों को स्टेशन पहुंचकर टिकट के लिए लंबी कतारों से निजात मिलेगी।

IMG 20211012 WA0017

IMG 20221115 WA0005 01IMG 20220728 WA0089JPCS3 01Banner 03 01IMG 20220915 WA0001IMG 20221017 WA0000 01IMG 20220331 WA0074