समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

PM मोदी के छोटे भाई का हुआ रोड एक्सीडेंट, साथ में पत्नी-बच्चे भी थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी कर्नाटक में एक सड़क हादसे में घायल हो गए. उनके साथ परिवार के कई और सदस्य भी थे. यह हादसा 26 दिसंबर की दोपहर मैसूर में हुआ. जानकारी के मुताबिक, प्रहलाद मोदी अपनी पत्नी, बहू और पोते के साथ मैसूर से बांदीपुरा जा रहे थे. दुर्घटना के बाद प्रह्लाद मोदी और बाकी लोगों को मैसूर के JSS अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुर्घटना के बाद उनकी मर्सिडीज कार की तस्वीर सामने आई है. इसमें कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त दिख रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि सभी को “मामूली चोटें” आई हैं. यह दुर्घटना काडाकोला के नजदीक दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई है. पुलिस के मुताबिक डिवाइडर से टकराने के कारण यह हादसा हुआ है. सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद मैसूर की एसपी सीमा लतकर घटनास्थल और अस्पताल दोनों जगह पहुंची.

IMG 20221030 WA0004

मैसूर के बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने ट्विटर पर बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं. उन्होंने लिखा है कि सिर्फ प्रह्लाद मोदी के पोते के बाएं पैर में फ्रैक्चर आया है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है.

new file page 0001 1

सरकार के खिलाफ लगातार किया विरोध

प्रह्लाद मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई हैं. वो ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन (AIFPSDF) के उपाध्यक्ष हैं. वो कई बार सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. इस साल अगस्त में वो दिल्ली के जंतर-मंतर में एक धरने में शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रह्लाद मोदी साल 2001 में AIFPSDF की स्थापना के वक्त से जुड़े हैं. पहले वो PDS के तहत आने वाली एक राशन दुकान चलाते थे.

IMG 20221203 WA0079 01

प्रह्लाद मोदी बीजेपी सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं. हालांकि ये भी बोलते रहे हैं कि वो अपने भाई की नहीं, बल्कि सरकार की नीतियों की आलोचना करते हैं. मार्च 2015 में उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार लोगों की उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतरी है और लोगों की समस्याओं का समाधान करने में नाकाम रही है. साल 2021 में भी प्रह्लाद मोदी ने जीएसटी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने व्यापारियों से तब तक जीएसटी नहीं भरने की अपील की थी, जब तक ट्रेडर एसोसिएशन की मांगें ना पूरी हो जाए.

Samastipur News Page Design 1 scaledJPCS3 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20221130 WA0095IMG 20221203 WA0074 01Post 183