समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

एक रिपोर्ट से अडानी को 48000 करोड़ का नुकसान, शेयरों में हेरफेर करने और अकाउंटिंग में धोखाधड़ी करने का आरोप

ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि एक रिपोर्ट ने भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी को चिंता में डाल दिया है। अमेरिका की जानी-मानी निवेश अनुसंधान फर्म हिंडनबर्ग ने कुछ दिन पहले ही अपने जांच की एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें अदाणी समूह पर शेयरों में हेरफेर करने और अकाउंटिंग में धोखाधड़ी करने का आरोप था।

इस एक रिपोर्ट से गौतम अडानी की नेटवर्थ केवल एक दिन में ही काफी गिर गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडानी को एक दिन में लगभग 6 बिलियन डॉलर (लगभग 48,600 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है।

IMG 20220723 WA0098

हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद गौतम अदाणी के नेटवर्थ में लगभग 5 प्रतिशत की कमी आई है। तकरीबन 48,600 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ वर्तमान में गौतम अदानी का नेटवर्थ 113 बिलियन डॉलर है।

Adani Group के तहत आने वाली अदाणी एंटरप्राइजेज के FPO आज यानी कि 27 जनवरी, 2023 को जारी होने वाले हैं। इसे 3,112 से 3,276 रुपये के प्राइस बैंड में बेचा जाएगा। वहीं, एफपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 5,985 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं।

new file page 0001 1

गौतम अडानी, भारत में सबसे बड़े पोर्ट ऑपरेटर समूह अडानी ग्रुप के संस्थापक हैं। मार्च, 2022 स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पावर और अदाणी ट्रांसमिशन में उनकी 75% हिस्सेदारी है। उनके पास अदाणी टोटल गैस का लगभग 37%, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का 65% और अदाणी ग्रीन एनर्जी का 61% हिस्सा है।

IMG 20230115 WA0020 01

हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी जांच के आधार पर आरोप लगाया है कि 218 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाला अदाणी ग्रुप स्टॉक हेरफेर और अकाउंटिंग धोखाधड़ी योजना में शामिल है। इसके जवाब में अदाणी ग्रुप अमेरिकी और भारतीय कानूनों के तहत प्रासंगिक प्रावधानों का मूल्यांकन कर रही हैं।

IMG 20230109 WA00071 840x760 1IMG 20211012 WA0017IMG 20221203 WA0074 0120x10 Hoarding 12.01.2023 scaledPost 193 scaled