National

दो लोगों का गला काटकर वीडियो बनाकर भेजना…’, आतंकी नौशाद ने बिहार के 2 लड़कों को दिया था टास्क

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ व लश्कर ए तैयबा से जुड़े आतंकी नौशाद अली व खालिस्तान समर्थक आतंकी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा से पूछताछ के बाद स्पेशल ने बिहार के आरा में छापेमारी कर दो नाबालिगों को धर दबोचा है।

दोनों से पूछताछ में कई चौकाने वाली जानकारी मिली है। नौशाद ने आरा जाकर उक्त दोनों नाबालिगों को जेहाद के नाम पर काम करने के लिए तैयार किया था। उसने दोनों को टास्क देते हुए कहा था कि जब वह निर्देश देगा तब वे किसी दो व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर उसका वीडियो बनाकर उसे भेज दें।

गौरतलब है कि स्पेशल सेल 12 जनवरी की रात आतंकी नौशाद अली और जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को दिल्ली के जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से तीन पिस्टल, 22 कारतूस व दो हैंड ग्रेनेड मिले थे। उनसे पूछताछ के बाद भलस्वा डेरी स्थित एक घर से पुलिस ने कुछ सामान बरामद किया था। उस कमरे में दोनों ने विगत 15 दिसंबर को राज कुमार नाम के युवक की बेरहमी से हत्या कर 37 सेकंड का वीडियो बना उसे पाकिस्तान में बैठे लश्कर ए तैयबा के आतंकी सोहैल को भेजा था।

गूगल मैप के जरिये उत्तराखंड से हथियार लाए थे आतंकी

कमरे में पहले शव के तीन टुकड़े किए गए बाद में कई और टुकड़े कर उसे भलस्वा डेरी के झोड़ में फेंक दिया गया था। स्पेशल सेल को झोड़ से कुछ कंकाल मिले थे। जांच से पता चला था कि आतंकी गूगल मैप के जरिये उत्तराखंड से दिल्ली में हथियार लाए थे। इस दौरान आतंकियों को पाकिस्तान से इनके आका ने सिग्नल ऐप पर निर्देश दिए और गूगल मैप के जरिये हथियार से भरे बैग की लोकेशन भेजी थी। पूरे आपरेशन को ड्राप डेड मेथेड के जरिये गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया, ताकि एजेंसियों को भनक न लगे।

नौशाद पहले कुख्यात हथियार तस्कर था। तिहाड़ जेल में लश्कर के आतंकियों से संपर्क होने पर वह उनके लिए काम करने लगा। आइएसआइ का मेन हैंडलर हैदर, नौशाद को भारत में टारगेट किलिंग के लिए जेहादी मानसिकता वाले मुस्लिम युवकों को भर्ती करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। पहली भर्ती उसने जगजीत सिंह की थी। उसके बाद दो अन्य की भी उसने भती की। इनके निशाने पर दिल्ली के एक कांग्रेस नेता समेत पंजाब के शिव सेना और बजरंग दल के दो अन्य नेता थे।

टारगेट किलिंग के लिए किया था भर्ती

स्पेशल सेल को इस नेटवर्क से जुड़े छह आतंकियों की तलाश थी। इन छह आतंकियों में दो संदिग्धों ने उत्तराखंड के एक अनजान लोकेशन में हथियारों से भरा बैग रखा था। दो आतंकियों ने इन हथियारों को जहांगीरपुरी में नौशाद और जगजीत को सौंपा था। जबकि दो अन्य आतंकियों को नौशाद ने टारगेट किलिंग के लिए भर्ती किया था।

सेल पता लगा रही है कि ये दोनों वही तो नहीं है। आतंकियों का एक आका पाकिस्तान तो दूसरा कनाडा में बैठा है। पाकिस्तान में आइएसआइ का खास हैदर है, जबकि कनाडा में अर्शदीप डाला है। डाला खालिस्तान टाइगर फोर्स का आतंकी है। यह दोनों सिग्नल एप के जरिये नौशाद और जगजीत के संपर्क थे।

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार को मिले पांच नए IPS, बतौर ट्रेनी इन जिलों में होगी तैनाती; ADG ने दी पूरी जानकारी

बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…

38 मिनट ago

खुशखबरी! बिहार के 3000 पुलिसकर्मियों का एक महीने में होगा प्रमोशन, एसआई, सिपाहियों को मिलेगी नई जिम्मेदारी

बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…

1 घंटा ago

क्या है बिहार में टीचर्स ट्रांसफर की नई गाइडलाइन? जानें किस आधार पर कर सकेंगे अप्लाई

अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…

2 घंटे ago

वारंट जारी हुआ है तो पहले अडानी को अरेस्ट करो; राहुल गांधी की मांग को लालू यादव का समर्थन

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने…

4 घंटे ago

बिहार: एक जज ऐसी भी… अखबार में पढ़ा मरीज है सीरियस, मिलने पहुंच गईं अस्पताल

बिहार के बेगूसराय में इन दिनों न्यायाधीश मंजूश्री की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल…

5 घंटे ago

बज्जिका समेत बिहार की इन 5 भाषाओं का मनेगा महोत्सव, सरकार से 208 इवेंट की सूची जारी; पूरी डिटेल पढ़ें

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…

6 घंटे ago