प्रेमी जोड़े ने एक साथ लगाया मौत को गले, अब मरने के बाद घरवालों ने पुतला बनाकर कराई दोनों की शादी!
गुजरात के तापी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पिछले साल निजार तालुका के नेवाला गांव में एक जोड़ा शादी करना चाहता था, लेकिन परिवार को उनके रिश्ते का विरोध किया. इस वजह से दोनों ने खुदकुशी कर ली थी. अब दिलचस्प बात यह है कि घटना के एक साल बाद परिवारों को अब अपनी गलती का अहसास हो गया. फिर उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और कपल की शादी करने के लिए राजी हुए. फिर इस गांव में इंसानों की नहीं पुतलों की हुई शादी.
फिर परिवार के लोगों ने दोनों प्रेमियों की मूर्तियां बनाई. फिर मौत के एक साल बाद पूरी रस्मों के साथ दोनों की शादी की. अब न सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि इंटरनेट पर भी खास शादी की काफी चर्चा हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वैसे तो तापी में आत्महत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन ये मामला काफी खास है.
कपल ने चुनी थी अपने लिए दर्दनाक मौत
तापी के रहने वाले गणेश पड़वी और रंजना पड़वी एक दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन परिवारों ने उनके रिश्ते को स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया था. इसके बाद दोनों निराश हो गए थे. दोनों परिवारों के तानों ने भी उनकी परेशानी बढ़ा दी थी जिससे उनका दिल टूट गया. फिर इस लव बर्ड्स ने अपनी जीवन लीला खत्म करने का किया. उन्होंने खुद को पेड़ से लटका लिया और आत्महत्या कर ली.
घटना के एक साल बाद परिवार को अपनी गलती का अहसास हुआ. फिर परिजनों ने अनोखे तरीके से पश्चाताप करने का सोचा. उन्होंने इस जोड़े को एक करने का फैसला किया. परिजनों ने आदिवासी रीति-रिवाजों से शादी कराने का फैसला किया. मृत लड़के और लड़की मूर्ती बनाई गई. फिर 14 जनवरी को शादी की रस्मों को पूरा किया गया. परिवार ने पुतलों को दूल्हा और दुल्हन के रूप में सजाया था.