राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता छिनी, सजा के बाद दूसरा झटका
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सूरत की सत्र अदालत ने कल दो साल की सजा उन्हें दी थी और अब उनकी सदस्यता जा सकती है। लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी के खिलाफ ऐक्शन की शुरुआत हो चुकी है। लोकसभा में आज स्पीकर ओम बिरला उनकी सदस्यता जाने का ऐलान कर सकते हैं।
इस बीच कांग्रेस भी मोर्चेबंदी करने में जुट गई है। संसद में पार्टी के दफ्तर में एक आपात मीटिंग हुई है, जिसमें सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई सीनियर नेता पहुंचे। इस बीच कांग्रेस कई विपक्षी दलों के सांसदों को साथ लेकर विजय चौक तक मार्च निकालने की तैयारी में है।