बिहार सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव दो दिन से वाराणसी के दौरे पर हैं। शुक्रवार की देर रात वह जिस होटल में ठहरे थे, उस होटल के मालिक ने तेज प्रताप के सुरक्षाकर्मियों का सामान निकालकर होटल के बाहर रखवा दिया, जिससे नाराज होकर तेज प्रताप यादव अपने सहयोगियों के साथ सामान लेकर देर रात रीवा होटल छोड़कर बाहर चले गए। उन्होंने इसके खिलाफ सिगरा थाने में तहरीर दी है। तहरीर के मुताबिक होटल प्रबंधन के ऊपर सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिस तरीके से यह पूरा घटनाक्रम हुआ है मामला राजनीतिक रूप ले सकता है।
देर रात घाट से लौटे तो देखा समान बाहर है
तेज प्रताप यादव के नजदीकी और वाराणसी के रहने वाले प्रदीप राय ने बताया कि देर रात जब अस्सी घाट से लौटकर तेज प्रताप यादव अपने सहयोगियों के साथ होटल पर लौटे तो होटल के रिसेप्शन पर उनके सुरक्षाकर्मियों के कमरे का पूरा सामान रखा हुआ था। सीसीटीवी को देखने के बाद पता चला कि तेज प्रताप यादव के कमरे को खोला गया है। बिहार सरकार के एक मंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर ठीक नहीं है। इसका मामला बनता है और शिकायत की गई है।
कुछ नही बोले तेज प्रताप, होटल से निकले तो चले गए विश्वनाथ मंदिर
प्रदीप राय ने बताया कि देर रात जैसे ही तेज प्रताप वापस आए तो सामान बाहर निकला देखकर उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को तत्काल होटल पर बुलाया। सीसीटीवी की जांच करवाई और मामले से उन्हें अवगत कराया। होटल प्रबंधन ने उनसे वापस आने के लिए लेकिन मामला चौकी सुरक्षा से जुड़ा हुआ था तो उन्होंने होटल छोड़ना बेहतर समझा। हम लोगों को बताया गया कि काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 'हम लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े होली के मौके पर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली के दिन पुलिस पर पथराव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े काले रंग के कारण बचपन से रिश्तेदारों के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हलई : होली के दौरान बंदूक दिखाकर युवक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने पुरानी…