उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर है और सभी राजनीतिक दल जहां एक और वोटरों को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का पर लगा रहे हैं, तो वहीं मेयर पद के प्रत्याशियों के अलावा सभासद पद के प्रत्याशी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिर चाहे प्रत्याशी निर्दलीय क्यों ना हो? उसके मन और मस्तिष्क सिर्फ एक ही बात बार-बार आ रही है कि वोटर को कैसे खुश किया जाए. फिर चाहे इसके लिए नियम कानूनों को ताक पर ही क्यों न रखना पड़े!
ऐसा ही एक मामला कानपुर में देखने को मिला जहां अंबेडकरनगर के एक प्रत्याशी रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र लिखा और पत्र में अनुमति मांगी है कि वह रशियन लड़कियों का डांस कराना चाहता है और इसके अलावा शराब पिलाने की भी अनुमति दी जाए. इस पत्र के वायरल होने के बाद जहां एक और अधिकारी हरकत में आए तो वही सब के बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें रशियन लड़की डांस करती दिख रही है.
यह वीडियो काकादेव थाना क्षेत्र के अंबेडकरनगर का बताया जा रहा है. जहां सभासद पद के निर्दलीय प्रत्याशी जिसका चुनाव चिन्ह पेंसिल है और उसका नाम संजय दुबे बताया जा रहा है. उसके द्वारा यह डांस का आयोजन किया गया, जहां एक और लेकर वायरल हुआ तो उसके साथ ही अधिकारी भी हरकत में आए हैं. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया और एसीपी स्वरूपनगर को इसकी जांच दी है ताकि तथ्य प्रकाश में आ सके हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते मगर यह वीडियो कई ग्रुप में चर्चाओं में हैं.
समस्तीपुर में आवारा कुत्तों ने 10 साल की एक बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला…
बिहार के अररिया जिले में एक शिक्षक ने रिटायरमेंट के अगले ही दिन नई नौकरी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो पशुपति पारस…
बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर के इशांत राज ने अपने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और…