समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

गर्मी में बिजली का झटका: रात में AC चलाने पर देना होगा ज्यादा बिल, विद्युत मंत्रालय ने नए टैरिफ को दी मंजूरी

अप्रैल, 2024 के बाद अगर आप रात में एयर कंडीशनर ज्यादा चलाते हैं तो आपको ज्यादा बिजली का बिल देना होगा। हालांकि दिन में बिजली का बिल कम आएगा, क्योंकि दिन में सौर ऊर्जा चालित बिजली की आपूर्ति की जाएगी। विद्युत मंत्रालय द्वारा तैयार नए बिजली टैरिफ को सरकार ने शुक्रवार को मंजूरी प्रदान कर दी। इसके तहत दिन में बिजली की दर मौजूदा कीमत से 20% तक कम होगी, लेकिन रात में (पीक आवर में) बिजली की दर 10 से 20% तक ज्यादा होगी।

बिजली (ग्राहकों के अधिकार) नियम, 2020 में संशोधन करते हुए दिन के समय (टीओडी) टैरिफ व्यवस्था लागू की गई है। बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा कि इससे ग्राहकों को बिजली बिल कम करने में मदद मिलेगी। सरकार के इस कदम के पीछे दो बड़ी वजहें मानी जा रही हैं।

IMG 20220723 WA0098

पहला, देश में सौर और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से उत्पादित बिजली की मांग बढ़े। चूंकि सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन दिन में होता है तो बिजली वितरण कंपनियां इनसे बनी बिजली की खरीद दिन में ज्यादा करेंगी।

IMG 20230522 WA0020IMG 20230604 105636 460

दूसरी वजह है कि पीक आवर में ज्यादा बिल आने की संभावना देखते हुए ग्राहक इस दौरान खपत में किफायत बरतेंगे। टीओडी टैरिफ 10 किलोवाट या इससे ज्यादा की बिजली की खपत करने वाले ग्राहकों के लिए 01 अप्रैल, 2024 से लागू किया जाएगा जबकि दूसरे ग्राहकों के लिए 01 अप्रैल, 2025 से लागू होगा। कृषि क्षेत्र पर नई व्यवस्था लागू नहीं होगी।

IMG 20230606 WA0083

वर्ष 2021-22 में 1.60 लाख करोड़ रुपये की बिजली बचाई

भारत ने वर्ष 2021-22 में 249 अरब यूनिट बिजली बचाकर 1.60 लाख करोड़ रुपये की बचत की। ब्यूरो आफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट को शुक्रवार को बिजली मंत्री आरके सिंह ने जारी किया।

IMG 20230324 WA0187 01Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu GIMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01