उत्तर प्रदेश के शहर और देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर आया और सुहागरात मनाई। लेकिन अगले ही दिन दुल्हन ने एक बच्ची को जन्म दिया। जैसे ही एक बात परिवार और रिश्तेदारों को पता चली तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। वहीं दूल्हे तो कुछ समझने की स्थिति में नहीं था कि यह क्या हो गया।
दरअसल, यह मामला सोमवार का है, जब ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाने क्षेत्र में रहने वाले शख्स की शादी सिकंदराबाद की लड़की के साथ हुई थी। सात फेरे लेने के बाद दुल्हन सोमवार शाम को अपने ससुराल पहुंची। सुहागरात मनाने के बाद अचानक युवती का पेट दर्द हुआ तो परिवार के लोग उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। उसका चेकअप कराया तो पता चला कि उनकी नई-नवेली बहू 7 महीने की प्रेग्नेंट है। कुछ देर बाद ही उसने एक बच्ची को जन्म दिया।
लड़की बालों बेटी की प्रेग्नेंट वाली बात छिपाकर की थी शादी
दूल्ह के घरवालों ने बच्ची के जन्म के बाद बहू के मायके वालों को इसकी सूचना देकर बुलाया। वहीं साफ कहा कि वह उसे अब नहीं रखेंगे। क्योंकि वधु पक्ष के लोगो ने लड़की के प्रेग्नेंट वाली बात छिपाकर हमें धोखे में रख यह शादी की है। फिर लड़की के घर वाले अपनी बेटी और बच्चे को साथ लेकर चले गए। बता दें कि वर पक्ष के लोगों ने अभी तक लड़की वालों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।
पेट फूलने पर पूछा तो बोली-पथरी का ऑपरेशन हुआ है
लड़के के घरवालों ने बताया कि जब हम सगाई करने के लिए पहुंचे थे तो लड़की का पेट बड़ा हुआ दिख रहा था। जब हमने इसकी वजह पूछी तो लड़की वालों ने कहा कि हमारी बेटी को पथरी की दिक्कत थी, उसका अभी ऑपरेशन हुआ है, इस वजह से पेट हल्का फूला हुआ है। वहीं दनकौर थाने क्षेत्र के थाना प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि पुलिस के पास ऐसे किसी मामले की कोई शिकायत नहीं हाई है। बस पता चला है कि ऐसा मामला हुआ है। अगर शिकायत मिलती है तो एक्शन लिया जाएगा।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहनपुर :- समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र…
सीएम नीतीश के राजद में आने के सवाल पर कहा- राजनीति संभावनाओं का खेल है…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/शिवाजीनगर :- समस्तीपुर जिले में शिवाजीनगर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- ब्लड फोर्स टीम के द्वारा समाजसेवी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन…