बीते दिनों अपने प्रेम-प्रसंग के कारण चर्चा में आईं एसडीएम ज्योति मौर्य के मामले में बड़ी खबर सामने आई हैं. पहले से विवाहित एसडीएस के कथित प्रेमी मनीष दुबे (Homeguard commandent) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मनीष दुबे बड़ी कार्रवाई के जद में आ सकते हैं. उनके खिलाफ FIR दर्ज करने और इसके साथ ही उनको संस्पेंड करने की संस्तुति की गई है. बता दें कि मनीष दुबे और एसडीएम ज्योति मौर्य का मामला विवाहेतर संबंधों के कारण चर्चा में बना हुआ है और बीते कई दिनों से इस मामले जिस तरह के खुलासे हुए हैं और नई बातें सामने आई हैं, उन्हें प्रशासनिक छवि खराब होने के तौर पर देखा जा रहा है.
FIR की सिफारिश
जानकारी के मुताबिक, Dg होमगार्ड BK Maurya ने मनीष दुबे को सस्पेंड करने और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की सिफारिश की है. डीआईजी की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीजी होमगार्ड ने शासन को अपनी संस्तुति भेज दी है. Dg ने कहा एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य की हत्या की साजिश की ऑडियो जांच कराने के लिए एफआईआर दर्ज कर जांच की जाए. डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर मनीष दुबे के सस्पेंशन की सिफारिश की गई है. मनीष दुबे के सस्पेंशन और एफआईआर दर्ज कर वायरल ऑडियो मामले में एफआइआर दर्ज करने की संस्तुति पर शासन जल्द ही निर्णय लेगा.
मुश्किल में मनीष दुबे
बता दें कि SDM ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) के साथ व्हाट्सएप चैट लीक (WhatsApp Chat Leak) होने के बाद चर्चा में आए महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. मनीष विभागीय जांच में दोषी पाए गए हैं. डीआईजी होमगार्ड संतोष सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्या को सौंप दी है. जिसमें मनीष दुबे को सस्पेंड (Suspend) करने की संस्तुति कर दी गई है.
मनीष दुबे के खिलाफ तीन मामले
दरअसल, मनीष दुबे पर कार्रवाई सिर्फ ज्योति मौर्य केस को लेकर नहीं हो रही है. बल्कि, दो अन्य महिलाओं ने उनके खिलाफ शिकायत की थी. इन तीनों केस में जांच के बाद ही मनीष दुबे को सस्पेंड करने की सिफारिश की गई है. जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी, जिसके बाद मनीष दुबे पर कार्रवाई तय होगी.
बता दें कि, जांच में मनीष दुबे के खिलाफ तीन मामले सामने आए हैं. पहला तो एसडीएम ज्योति मौर्य के साथ उनके संबंध को लेकर है ही. जिसकी वजह से विभाग की धूमिल हुई छवि है. दूसरा मामला अमरोहा जिले का है. यहां मनीष दुबे के खिलाफ एक महिला होमगार्ड ने अकेले में मिलने के लिए बुलाने का आरोप लगाया था.
यह भी कहा कि जब महिला होमगार्ड मिलने नहीं गई तो उसकी ड्यूटी पर रोक लगा दी गई. महिला होमगार्ड ने इस मामले की शिकायत डीजी होम से भी की थी. तीसरी शिकायत में मनीष दुबे की पत्नी का भी जिक्र किया गया है, जिसमें मनीष दुबे की पत्नी ने जांच के दौरान लिखित बयान देकर आरोप लगाया कि शादी के बाद मनीष दुबे अब उससे 80 लाख रुपये दहेज मांग रहे हैं.
अंग्रेजों ने भारत को सत्याग्रह की वजह से नहीं छोड़ा था, बल्कि जब उन्होंने देखा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े हाजीपुर. स्थानीय सत्येंद्र नारायण सिंह महाविद्यालय के श्यामा…
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बिहार संपर्क क्रांति की चपेट में आने…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- निर्देश व आदेश का अनुपालन नहीं…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर के…