त्रिपुरा विधानसभा में भाजपा विधायक के ‘पोर्न वीडियो’ देखने के मामले पर बवाल, आपस में भिड़ गए MLA, 5 सस्पेंड
त्रिपुरा विधानसभा के पहले ही दिन आज सदन में बीजेपी और टिपरा मोथा के विधायकों के बीच जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, टिपरा मोथा के विधायक अनिमेष देबबर्मा ने भाजपा विधायक जादब लाल नाथ के विधानसभा में पोर्न देखने का मुद्दा उठाया। वे चाहते थे कि इस मुद्दे पर सदन में बात हो, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने चर्चा के लिए कुछ अन्य मुद्दे उठाए। इस पर टिपरा मोथा पार्टी और कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी।
विधायकों ने मेज पर चढ़कर नारेबाजी की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विश्वबंध सेन ने सीपीआई (एम) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा के बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबबर्मा को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया। अध्यक्ष के बाद विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
विधानसभा में विधायकों के हंगामे से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें कई विधायक मेज पीट रहे हैं। इसके बाद तीन विधायक मेज पर चढ़कर नारेबाजी करने लगते हैं।
बीजेपी विधायक के सदन में पोर्न देखने का मामला क्या है
मामला 2020 का है, बीजेपी विधायक जादब लाल नाथ पर विधानसभा में पोर्न देखने का आरोप लगा था। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
इसके बाद जादब लाल ने सफाई भी दी थी, उन्होंने कहा- मुझे अच्छी तरह पता है कि सदन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना बैन है। मेरे फोन पर बार-बार कॉल आ रही थी। मुझे लगा कि कहीं कुछ जरूरी न हो और कॉल रिसीव कर ली। कॉल रिसीव करने के बाद मेरे फोन पर अश्लील वीडियो आने लगे। इसके बाद मैंने फोन बंद कर दिया।
उधर, त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष विश्वबंधु सेन ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था- सोशल मीडिया पर कई वायरल होती हैं। फैक्ट्स के बारे में पता लगाए बिना मैं इस मामले पर कार्रवाई नहीं कर सकता। मुझे इससे जुड़ी कोई लिखित शिकायत भी नहीं मिली है।