समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

2024 में सांसदी का चुनाव लड़ेगी सीमा हैदर! PM मोदी के केंद्रीय मंत्री की पार्टी ने दिया ऑफर

सचिन के प्यार के खातिर चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) ने फिल्म साइन कर ली है. जल्द ही वह अभिनेत्री बनने वाली है. यह खबर तो आपने सुन ही ली होगी. वहीं, अब एक पार्टी ने सीमा को अपने सिंबल पर चुनाव (Election) लड़वाने का ऐलान किया है. जी हां सही पढ़ा आपने. अब सीमा की राजनीति में एंट्री हो गई है.

सीमा हैदर को एनडीए की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया (RPI) ने पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया है. बताया जा रहा है कि सीमा हैदर ने भी RPI के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. पार्टी के पदाधिकारियों का दावा है कि सीमा को पार्टी महिला विंग की अध्यक्ष बनाया जाएगा. साथ ही उनकी बोलने कि शैली को देखते हुए पार्टी प्रवक्ता भी बनाया जाएगा.

IMG 20220723 WA0098

यहां तक कि पार्टी ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सिंबल पर सीमा हैदर को चुनाव लड़वाने की बात कही है. अब बस पार्टी को सुरक्षा एजेंसियों की जांच में सीमा को क्लीन चिट मिलने का इंतजार है.

IMG 20230522 WA0020IMG 20230604 105636 460

‘सीमा का पार्टी में स्वागत किया जाएगा’

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मासूम किशोर ने जानकरी देते हुए बताया कि सीमा हैदर पाकिस्तानी नागरिक है और भारत आई है. अगर हमारी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सीमा को क्लीन चिट मिलती है और उसे भारत की नागरिकता मिल जाती है, तो सीमा का पार्टी में स्वागत किया जाएगा. बाबा साहेब का बनाया हुआ कानून है कि जिसको भारत की नागरिकता है वो कहीं भी चुनाव भी लड़ सकता है.

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

मासूम ने आगे कहा कि अभी तक की जांच में उसके ऊपर कोई दोष नहीं सिद्ध हुआ है. अगर उसे सुरक्षा एजेंसियों से क्लीन चिट मिलती है तो हम उसे प्रवक्ता भी बनाएंगे क्योंकि वो एक अच्छी वक्ता है. अगर भारत की नागरिकता मिल गई तो रिपब्लिकन पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव भी लड़वाएंगे. 2024 में भी चुनाव लड़वा सकते हैं. बस शर्त है कि उसको नागरिकता मिलनी चाहिए.

IMG 20230701 WA0080

बताते चलें कि रामदास अठावले राज्यसभा सांसद हैं और केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर बयान दिया था कि इस हिंसा में आतंकवादियों का हाथ है. उन्होंने कहा था कि म्यांमार से मणिपुर में घुसपैठ कर ऐसी स्थिति उत्पन्न करवाई जा रही है. राज्य हो या केंद्र सरकार लगातार इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं. वे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनकी पार्टी का महाराष्ट्र में अच्छा वोट बैंक माना जाता है.

IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230620 WA0060IMG 20230416 WA0006 01