जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से आई बुरी खबर, आतंकियों से मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद
जम्मू-कश्मीर में सेना और पुलिस लगातार आतंकियों का खात्मा करने के लिए ऑपरेशन चला रही है। राजौरी में दो आतंकियों को ढेर करने के बाद बुधवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
कश्मीर पुलिस जोन ने जानकारी देते हुए बताया कि अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में मुठभेड़ जारी है, हालांकि पहले सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों के घायल होने की सूचना थी, जिसके बाद अब शहीद होने की खबर मिली है।
J&K | An Indian Army Colonel commanding a Rashtriya Rifles Unit along with a Major have lost their lives in an encounter in Anantnag with terrorists in Kashmir. The officer was commanding 19 RR: Indian Army officials pic.twitter.com/DDTjv89huT
— ANI (@ANI) September 13, 2023
बुधवार दोपहर शुरू हुई मुठभेड़ में पहले सेना के 2 जवान और एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर सामने आई थी। दरअसल, कोकरनाग में सेना और पुलिस मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही थी, इसी दौरान छापेमारी में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सेना ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।
राजौरी में दो आतंकी ढेर
इससे पहले मंगलवार (12 सितंबर) को राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी, जिसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। बुधवार को एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी के नरला इलाके में चल रही मुठभेड़ में दूसरे आतंकवादी को मार गिराया गया है।