समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़, बिहार आ रही थी ट्रेन, भीड़ में बेहोश होने से छपरा के एक व्यक्ति की मौत

गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। स्टेशन पर भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें चार-पांच लोग बेहोश हो गए। घायलों को पास के ही एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

भगदड़ में जान गंवाने वाले मृतक की पहचान वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वीरेंद्र बिहार के छपरा के रहने वाले हैं और सूरत में नौकरी कर रहे थे। वीरेंद्र के साथ ही एक महिला समेत अन्य तीन लोग भी भीड़ में फंसकर बेहोश हो गए थे। रेलवे पुलिस ने सभी को CPR देकर 108 एंबुलेंस से पास के ही एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

IMG 20231027 WA0021

दीपावली-छठ के चलते स्टेशनों पर भारी भीड़

दिवाली और छठ पूजा के चलते बिहार जाने वाले यात्रियों की गुजरात के सभी रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ है। यहां से उत्तर भारत जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं और वेटिंग लिस्ट भी 300 के पार है। इसी के चलते अब यात्री जनरल डिब्बों में चढ़ने की जद्दोजहद कर रहे हैं।

IMG 20231106 WA0030IMG 20230604 105636 460

स्लीपर कोच में भी पैर रखने जगह नहीं

बिहार-यूपी जाने वाली ट्रेनें इस समय खचाखच भरी हुई हैं। जनरल डिब्बों के अलावा स्लीपर कोच का भी यही हाल है, क्योंकि वेटिंग लिस्ट वाले यात्री इनमें ठूंस-ठूंसकर भरे हुए हैं। इससे सभी यात्रियों का हाल बेहाल है। ट्रेन में चढ़ने की आपाधापी में कई लोगों का सामान तक छूट जा रहा है। बच्चों के साथ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

IMG 20231110 WA0063 01

ट्रेनें कम होने के चलते हर साल की समस्या

गौरतलब है कि गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में लाखों की संख्या मे उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़ के लोग रहते हैं। हर साल दिवाली और छठ पूजा के मौके पर वतन वापसी के लिए रेलवे स्टेशनों से लेकर बस स्टैंड तक पर भारी भीड़ रहती है। यहां से यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण हर साल यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01IMG 20231026 WA0072IMG 20231101 WA0035 01Samastipur Town 01IMG 20230818 WA0018 02