चार राज्यों के रुझानों पर बोले तेजस्वी; अभी कुछ कहना जल्दबाजी, साल 2015 का याद दिलाया किस्सा
चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। रुझानों में कांग्रेस से बीजेपी आगे चल रही है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। तीनों राज्यों में सरकार बनती दिख रही है। पार्टी कार्यालयों पर जश्न की तैयारी हो रही है। इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। तेजस्वी ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। क्योंकि मतगणना अभी पूरी नहीं हुई है।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें अभी इंतजार करना चाहिए। क्योंकि कई ऐसी सीटें हैं, जहां 20, 25 और 50 वोटों का अंतर होता है। बिहार में भी 2020 में ऐसा हुआ था कि हमलोग चार बजे तक जीत रहे थे, फिर मतगणना रोक दी गयी थी। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से भी यह सब हो रहा होगा। साल 2015 में भी बीजेपी ने रिजल्ट आने के पहले पटाखे जलाने शुरू कर दिए थे, लेकिन रिजल्ट क्या आया था, यह सबको पता है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि राजस्थान और एमपी में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है। जबकि तेलंगाना में कांग्रेस और छतीसगढ़ में फिलहाल बीजेपी आगे चल रही है। एमपी में शुरुआती रुझानों के अनुसार बीजेपी फिलहाल 162 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस को 65 सीटों पर बढ़त का आंकड़ा सामने आ रहा है। वहीं तोजड़-मरोड़ी की राजनीति के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है। भाजपा पहले भी कर चुकी है।