National

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बोले- मेरे रामलला विराजमान हो गए, शेयर की मूर्ति की तस्वीर

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

देश-दुनिया की नजरें अयोध्या पर टिकी हुई हैं। गुरुवार को रामलला की नई मूर्ति नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में स्थापित भी हो चुकी है। इस मौके पर पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया भी जमकर खुश नजर आ रहे हैं। 22 जनवरी, सोमवार को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया ने नई मूर्ति की तस्वीर भी साझा की है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे रामलला विराजमान हो गए।’ हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब कनेरिया ने राम मंदिर को लेकर प्रतिक्रिया दी हो। रविवार को उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के दिन एक दिन की विशेष छुट्टी देने के लिए मॉरिशिस सरकार का भी धन्यवाद किया था।

कांग्रेस पर निशाना

इससे पहले उन्होंने हाथ में झंडा लिए अपनी एक तस्वीर साझा की थी। उन्होंने लिखा था, ‘हमारे राजा श्रीराम का भव्य मंदिर है तैयार, अब सिर्फ 8 दिन का है इंतजार! बोलो जय जय श्री राम।’ खास बात है कि भारत में विपक्षी दल कांग्रेस के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का पोस्ट साझा किया था और लिखा था, ‘होइहि सोइ जो राम रचि राखा।’

दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, रायबरेली सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने न्योता अस्वीकार कर दिया था। इसपर आचार्य प्रमोद ने लिखा था, ‘श्रीराम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और आत्मघाती फैसला है, आज दिल टूट गया।’ साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल को भी टैग किया था।

ब्रिटेन के हिंदू संगठनों ने ऐतिहासिक क्षण करार दिया

पीटीआई भाषा के अनुसार, ब्रिटेन के 200 से अधिक हिंदू संगठनों ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का स्वागत करते हुए गुरुवार को कहा कि यह एक ‘ऐतिहासिक क्षण’ है , जो अनगिनत भक्तों के समर्पित प्रयासों की लगभग पांच शताब्दियों की परिणति को चिह्नित करेगा। संगठनों ने यहां एक संयुक्त बयान जारी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ब्रिटेन में रहने वाले हिंदू परिवार 22 जनवरी को दिवाली के त्योहार के रूप में भगवान राम की अयोध्या में ‘घर वापसी’ का जश्न मनाएंगे।

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार में मेट्रो के काम में आएगी तेजी, 397 जेई को मिली पोस्टिंग; 1 हफ्ते में ज्वाइन करेंगे ऑफिस

राज्य के नगर निकायों में चल रही शहरी योजनाओं में अब तेजी आएगी। इसके लिए…

4 hours ago

10 साल में 3 बड़े ऑपरेशन से गुजर चुके हैं लालू यादव, AIIMS में सर्जरी के बाद पहली तस्वीर आई सामने

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल…

7 hours ago

समस्तीपुर: अप्रैल के शुरुआत में ही झुलसा रही धूप के बीच पेयजल की हुई संकट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- गर्मी की प्रचंडता धीरे-धीरे बढ़ रही…

8 hours ago

अग्नि पीड़ितों के पास पहुंचें डॉ. मनोज, निजी कोष से की सहायता

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के अंतर्गत चंदौली डोर…

8 hours ago

समस्तीपुर: फंदे से लटकी मिली विवाहिता की ला’श, मायके वालों का आरोप- “ससुर व ननद ने दहेज के लिए की ह’त्या

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/दलसिंहसराय : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अशीनचौक में…

8 hours ago

अब सुबह 6.30 बजे से लगेगी क्लास, गर्मी में बिहार के स्कूलों का समय बदला

बिहार में बढ़ती गर्मी के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब…

11 hours ago