देश-दुनिया की नजरें अयोध्या पर टिकी हुई हैं। गुरुवार को रामलला की नई मूर्ति नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में स्थापित भी हो चुकी है। इस मौके पर पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया भी जमकर खुश नजर आ रहे हैं। 22 जनवरी, सोमवार को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया ने नई मूर्ति की तस्वीर भी साझा की है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे रामलला विराजमान हो गए।’ हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब कनेरिया ने राम मंदिर को लेकर प्रतिक्रिया दी हो। रविवार को उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के दिन एक दिन की विशेष छुट्टी देने के लिए मॉरिशिस सरकार का भी धन्यवाद किया था।
इससे पहले उन्होंने हाथ में झंडा लिए अपनी एक तस्वीर साझा की थी। उन्होंने लिखा था, ‘हमारे राजा श्रीराम का भव्य मंदिर है तैयार, अब सिर्फ 8 दिन का है इंतजार! बोलो जय जय श्री राम।’ खास बात है कि भारत में विपक्षी दल कांग्रेस के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का पोस्ट साझा किया था और लिखा था, ‘होइहि सोइ जो राम रचि राखा।’
दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, रायबरेली सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने न्योता अस्वीकार कर दिया था। इसपर आचार्य प्रमोद ने लिखा था, ‘श्रीराम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और आत्मघाती फैसला है, आज दिल टूट गया।’ साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल को भी टैग किया था।
पीटीआई भाषा के अनुसार, ब्रिटेन के 200 से अधिक हिंदू संगठनों ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का स्वागत करते हुए गुरुवार को कहा कि यह एक ‘ऐतिहासिक क्षण’ है , जो अनगिनत भक्तों के समर्पित प्रयासों की लगभग पांच शताब्दियों की परिणति को चिह्नित करेगा। संगठनों ने यहां एक संयुक्त बयान जारी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ब्रिटेन में रहने वाले हिंदू परिवार 22 जनवरी को दिवाली के त्योहार के रूप में भगवान राम की अयोध्या में ‘घर वापसी’ का जश्न मनाएंगे।
पटना से सटे दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहनपुर : समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग ने दो अलग-अलग अधिसूचना…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को…