National

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भावुक हुए चिराग, पिता रामविलास को याद किया; पीएम नरेंद्र मोदी को लिया खास पत्र

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से भव्य राम मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह में लाखों लोगों के अलावा करीब 8 हजार स्पेशल गेस्ट और सेलिब्रिटी अयोध्या पहुंचे। एनडीए में शामिल लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी शामिल हुए। चिराग इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए बधाई और धन्यवाद दिया और अपने पिता को यादकर भावुक हो गए। उन्होंने राम मंदिर के लिए पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है।

सोशल मीडिया एक्स पर अपनी भावना का इजहार करते हुए जमुई सांसद ने कहा है कि अपने पूर्वजों के पांच सौ वर्षों की तपस्या के परिणामस्वरूप इस ऐतिहासिक संस्कृति उत्सव का साक्षी बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आज अयोध्याधाम आकर गौरवान्वित और अभिभूत महसूस कर रहा हूं। पावन रामगरी अयोध्या धाम में श्री रामलला सरकार की विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। वर्षों का इंतजार पूरा हुआ। भव्य राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री जी के संकल्प का परिणाम है। आज का दिन हम सभी भारतवासियों के लिए स्वर्णिम दिन है।

इस मौके पर चिराग पासवान ने पीए नरेंद्र मोदी के नाम पत्र भी लिखा। पत्र में उन्होंने कहा कि हम सभी 140 करोड़ देशवासियों के लिए अत्यंत हर्ष की बात है कि आपके नेतृत्व में रिकॉर्ड समय के अंदर श्री अयोध्या धाम के भव्य राम मंदिर में पौष शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत 2080 दिनांक 22 जनवरी, 2024 को प्रभु श्री रामलला की विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।

जमुई सांसद चिराग ने पीएम को लिखे पत्र में कहा कि आज का दिन हम सभी भारतवासियों के लिए स्वर्णिम दिन है। इसकी परिकल्पना लगभग 500 वर्षों से हमारे पूर्वज करते आ रहे थे। राम मंदिर का निर्माण हिंदुओं की आस्था से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विषय है। बचपन से हमलोग राम मंदिर निर्माण से जुड़े विवाद सुनते आ रहे हैं। आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना आपके साहसिक प्रयासों का परिणाम है। आपके इस सफल प्रयास से और देश की न्यायिक प्रक्रिया के ऐतिहासिक निर्णय से ही राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है।

चिराग पासवान ने पीएम को लिखे लेटर में अपने पिता रामविलास पासवान को याद किया। उन्होंने लिखा है कि मैं स्वयं को अत्यंत गौरवशाली समझता हूं कि इस ऐतिहासिक सांस्कृतिक उत्सव का मुझे साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, लेकिन आज मेरे लिए भावुक पल भी है। आज मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी जीवित होते तो यकीनन वे भी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी होते। पापा आज जहां कहीं भी होंगे बहुत खुश होंगे क्योंकि आज आपकी वजह से करोड़ों राम भक्तों का सपना पूरा हुआ है। प्रभु श्री राम जी से भारतवर्ष की मंगलकामना करते हुए आपको धन्यवाद देता हूं कि अपने कुशल मार्गदर्शन और सशक्त नेतृत्व में सैकड़ों वर्षों से चले आ रहे सामाजिक-सांस्कृतिक विसंगतियों को सफलतापूर्वक हल और देश के प्रत्येक नागरिक के सम्मान को सुरक्षित किया है।

Avinash Roy

Recent Posts

सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को पटाखों से होने वाले प्रदूषण व जोखिम से बचाव की दी गई जानकारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार…

1 घंटा ago

बिहार: नदी किनारे मिलने गए प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, जमकर की पिटाई, फिर जबरन कराई शादी

बिहार के जमुई में आधी रात को क्यूल नदी के किनारे प्रेमिका से मिलने पहुंचे…

2 घंटे ago

बीजेपी छोड़ बिहार में नई पार्टी बनाएंगे RCP SINGH, पार्टी में उचित स्थान नहीं मिलने से थे नाराज

बिहार में साल 2025 में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर सियासी गलियारों में उथल-पुथल…

3 घंटे ago

अब तो लड़कों के साथ भी लव जिहाद हो रहा, थूक जिहाद भी देख लिया; बोले गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह भागलपुर से किशनगंज तक हिंदू स्वाभिमान यात्रा…

4 घंटे ago

दिवाली में इन 4 जिलों के लोग नहीं फोड़ पाएंगे पटाखे, सरकार ने लगाई रोक

इस बार दिवाली में बिहार में पटाखे पर पाबंदी लगा दी गयी है. हालांकि यह…

4 घंटे ago

‘अवैध शराब बनाने वाले को उम्रकैद, सभी अधिकारी बर्खास्त होंगे’; पप्पू यादव का वादा

बिहार में अवैध शराब से लगातार हो रही मौतों के बीच पप्पू यादव ने वादा…

5 घंटे ago