चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया मंजूर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सभी को चौकाते हुए चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है. खबर सामने आ रही है कि भारत की राष्ट्रपति की तरफ से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय निर्वाचन आयोग में पहले से ही एक पद खाली था और इस फैसले के बाद केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के पास ही पद बचेगा.
खबरें निकल कर सामने आ रही थी कि संभवतः इस महीने में या अप्रैल में चुनाव एक तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. लेकिन, उस ऐलान का इंतजार कर रहे लोगों को पहले एक चुनाव आयुक्त के इस्तीफे का ऐलान सुनने को मिला. ऐसे में अब यह भी देखना जरूरी होगा कि अरुण गोयल के इस फैसले से चुनाव के शेड्यूल के घोषणा की समयसीमा प्रभावित होगी या नहीं.