घरेलू में LPG सस्ती और कॉमर्शियल में PNG, रसोई गैस के दो विकल्प के समझिए फायदे
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
आगरा शहर में रसोई गैस के दो विकल्प उपलब्ध हैं। एक तरफ एलपीजी है, जो कि सिलेंडर के माध्यम से मिलती है। वर्तमान दरों के अनुसार घरेलू सिलेंडर की 14.2 किलो की रीफिल के लिए उपभोक्ताओं को 815.50 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं पीएनजी के उपयोगकर्ताओं को प्रति एससीएम 57.43 रुपये के अनुसार बिल अदा करना पड़ता है। दोनों में तुलना की जाए तो प्रयोगकर्ताओं को पाइप वाली गैस कुछ महंगी पड़ रही है।
एक किलो एलपीजी 1.164 स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर के बराबर होती है। सिलेंडर में यदि 14.2 किलो गैस है, तो यह एससीएम में 16.5288 हो जाएगी। इस मात्रा की गैस का पाइप की गैस की दर से मूल्य निकाला जाए तो करीब 949 रुपये आएगा। इस प्रकार एक सिलेंडर के बराबर गैस के लिए उपयोगकर्ताओं को 134 रुपये अधिक देने पड़ रहे हैं।
कॉमर्शियल का गणित उलटा वर्तमान में 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की रीफिल के लिए उपभोक्ताओं को 1723.50 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। यदि इस मद की गैस का पीएनजी से तुलना की जाए तो उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी महंगी पड़ेगी। क्योंकि 19 किलो एलपीजी की माप एससीएम में 22.116 है। वर्तमान में कॉमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए पीएनजी की बिलिंग रेट 75.50 रुपये प्रति एससीएम है। कॉमर्शियल सिलेंडर के बराबर तादाद गैस के लिए पीएनजी उपभोक्ताओं को 1669 रुपये चुकाने होंगे। अंतर लगभग 54 रुपये का है।
कॉमर्शियल गैस
– एलपीजी 19 किलो बराबर 22.116 एससीएम
– एलपीजी आपूर्तिकर्ता रेट 1723.50
– पीएनजी आपूर्तिकर्ता रेट 1669.75
घरेलू गैस
– एलपीजी 14.2 किलो बराबर 16.52 एससीएम
– एलपीजी आपूर्तिकर्ता रेट 815.50
– पीएनजी आपूर्तिकर्ता रेट 949.25