समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज: किस मंत्री को मिलेगा कौन-सा विभाग, आज हो जाएगा फाइनल

नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ सरकार में शामिल मंत्रियों को शपथ दिलाई. पीएम मोदी की अगुवाई में NDA साल 2014 और 2019 के बाद लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है. शपथ ग्रहण के बाद अब सभी की निगाहें इस पर लगी हैं कि किस मंत्री को कौन सी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. सियासी गलियारों में हर कोई अलग-अलग अंदाजा लगा रहा है.

पीएम मोदी की तीसरी पारी में सरकार का सबसे बड़ा मंत्रिमंडल बना है, जिसकी आज शाम 5 बजे पहली बैठक है. कहा जा रहा है कि इस पहली कैबिनेट की बैठक के बाद सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया जाएगा. पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में 24 राज्यों के सांसदों को जगह दी गई है. 71 सदस्यीय टीम में युवाओं और अनुभवी नेताओं का संतुलन बनाने की कोशिश भी की गई है.

IMG 20231027 WA0021

आंध्र प्रदेश की श्रीकाकुलम सीट से तीसरी बार चुनकर आए राम मोहन नायडू 36 साल की उम्र में इस कैबिनेट के सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री हैं, तो 79 साल के जीतन राम मांझी सबसे ज्यादा उम्र के मंत्री हैं. पीएम मोदी की कैबिनेट में 27 ओबीसी, 10 एससी, 5 एसटी और 5 अल्पसंख्यकों को जगह मिली है. नए मंत्रिमंडल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के सभी सहयोगियों को भी शामिल किया गया है. साथ ही पिछली सरकार में शामिल रहे सीनियर नेताओं के अनुभवों पर भरोसा जताया गया है और उन्हें मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है.

IMG 20240520 WA0068IMG 20230604 105636 460

मोदी कैबिनेट के दो खास चेहरे

पीएम मोदी के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. 73 साल के राजनाथ सिंह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गृह मंत्री और दूसरे कार्यकाल में रक्षा मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. पीएम मोदी और राजनाथ सिंह के बाद अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अमित शाह गृह और सहकारिता मंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. 59 साल के अमित शाह पार्टी के कद्दावर नेता और खास रणनीतिकार माने जाते हैं. अमित शाह इस बार गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से करीब साढ़े सात लाख वोटों से चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे हैं.

IMG 20230701 WA0080

मोदी कैबनेट में इन महिलाओं को मिली जगह

पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल 2.0 में वित्त मंत्री रही निर्मला सीतारमण पर पीएम ने एक बार फिर भरोसा दिखाया है. सीतारमण के अलावा झारखंड के कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी, यूपी के मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल और कर्नाटक की बेंगलुरू नॉर्थ सीट से सांसद शोभा करंदलाजे को एक बार फिर मंत्रिमंडल में जगह मिली है. पहली बार मंत्री बनने वाली महिला नेताओं में 37 साल की रक्षा निखिल खडसे, सावित्री ठाकुर और निमूबेन बंभानिया का नाम भी शामिल है.

IMG 20230728 WA0094 01Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledHalf Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001IMG 20240426 WA0004IMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02