राजस्थान के जोधपुर में सड़कों पर झाडू लगाने वाली आशा कंडरा ने 2021 में डिप्टी कलेक्टर बनकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. उनके राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा (RAS) 2018 परीक्षा पास करने को खूब सराहा गया. लेकिन वह इस बार जिस वजह से सुर्खियों में हैं, उसे कोई नहीं चाहेगा. वर्तमान में जयपुर में तैनात आशा कंडरा को 12 जून की रात राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने 1 लाख 75 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा. एसीबी को जानकारी मिली थी कि वह सफाईकर्मी भर्ती के लिए लोगों से पैसे ले रही थीं.
पिता के कहने पर फिर से शुरू की थी पढ़ाई
रिपोर्ट के अनुसार, आशा कंडरा ने 1997 में 12वीं पास किया था. इसके बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने अपने पिता के कहने पर साल 2013 में फिर से पढ़ाई शुरू की और बीए किया. इसके बाद 2018 में RAS 2018 का फॉर्म भरा.
परिवार की मदद के लिए सड़कों पर लगाई झाडू
आशा ने RAS 2018 का प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू दिया. लेकिन रिजल्ट के लिए दो साल लंबा इंतजार करना पड़ा. इस दौरान परिवार की मदद के लिए उन्होंने जोधपुर नगर निगम में सफाईकर्मचारी पद के लिए आवेदन किया. इस पद पर चयन हो गया. उन्होंने लगातार दो साल तक काम करती रहीं. साल 2021 के फरवरी में RAS का रिजल्ट आया. जिसमें उनका सेलेक्शन डिप्टी कलेक्टर पद हो गया. आशा कंडारा ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में 728वीं रैंक हासिल की थी.
12वीं में कर दी गई थी शादी, 32 की उम्र में हो गया तलाक
बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में आशा कंडरा ने बताया है था कि उनके पिता राजेंद्र कंडारा फ़र्टिलाइज़र कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया में अकाउंट ऑफ़िसर थे और मां गृहस्थी संभालती थी. लेकिन संयुक्त परिवार और सामाजिक दबाव के चलते 12वीं के बाद ही उनकी शादी कर दी गई थी. लेकिन 32 साल की उम्र में उनका तलाक हो गया. उस वक्त वह दो बच्चों की मां थीं.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पांच साल पुरानी लोजपा नहीं रही। वह दो…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर: समस्तीपुर कोर्ट कैंपस परिसर से बुधवार को…
समस्तीपुर में इन दिनों अपराधी बेखौफ होकर लगातार अपराधिक घटना को अंजाम दे रहा है।…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- देखते-देखते नगर निगम के करीब ढाई…
आदतन अपराध करने वाले अपराधियों की पहचान कर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। प्रदेश के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी :- एक महिला की मौत के बाद…