दुखद घटना: महाकुंभ में भगदड़, कुछ मौतों की सूचना, कई घायल; अखाड़ोंं ने अमृत स्नान किया स्थगित
प्रयागराज महाकुंभ में रात एक बजे के करीब भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक एक रेला आया और भगदड़ मच गई। दर्जन भर लोगों की मौत की सूचना आ रही है। हालांकि प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। हादसे में घायल कई लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर स्थिति अब नियंत्रण में और सामान्य बताई जा रही है। घटना के चलते अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया है।
मेला प्रशासन ने कहा- अब स्थिति सामान्य
महाकुंभ में भगदड़ के बाद अब स्थिति सामान्य हो गई है। मेला प्रशासन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब हालात पर नियंत्रण पा लिया गया है।
पीएम मोदी ने की सीएम योगी से बात, कहा- तुरंत भेजें राहत
महाकुंभ में भगदड़ के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की। पीएम मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में सीएम योगी से बात की, हादसे की जानकारी ली और तत्काल राहत भेजने के लिए कहा।
भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने रद्द किया शाही स्नान
महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद अखाड़ों के शाही स्नान को रद कर दिया है। प्रशासन की अपील के बाद अखाड़ों की तरफ से यह फैसला किया गया है। मौनी अमावस्या पर सभी अखाड़ों के नागा साधु संतों के साथ शाही स्नान करते हैं।
अखाड़ा परिषद बोला- गंगा में कहीं भी स्नान कर लें, अमावस्या का फल मिलेगा
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने भगदड़ की घटना की वजह से दुखी होकर अमृत स्नान को रद्द करने की घोषणा करते हुए लोगों से अपील की कि गंगा में कहीं भी स्नान कर लें। उन्होंने कहा कि कहीं भी स्नान पर अमावस का फल मिलेगा।