बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने अब एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई कोर्ट में सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस की क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी है। इसके साथ ही केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को भी क्लीन चिट दे दी है।
बता दें कि एक्टर का निधन साल 2020 में हुआ था और वह मुंबई में अपने में मृत पाए गए थे और अब एक्टर की मौत के लगभग 4 साल बाद सीबीआई ने कोर्ट में यह क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है।
रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को पहले आत्महत्या माना गया, लेकिन कुछ लोगों ने कहा कि उनकी हत्या हुई है। ऐसे में 2020 में ही सीबीआई ने इसकी जांच शुरू की थी। इस मामले में दिवंगत एक्टर की बहन और उनके पिता ने उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर भी कई आरोप लगाए थे।
यहां तक कि रिया और उनके करीबी लोगों ने अपने-अपने बयान भी दर्ज करवाए थे। अब रिया और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी गई है। सीबीआई का कहना है कि उन्हें कोई ऐसा सबूत नहीं मिला, जिससे यह साबित हो सके कि किसी ने सुशांत को सुसाइड के लिए फोर्स किया था। वहीं, इसमें केस में कोई क्रिमिनल एंगल या ‘फाउल प्ले’ (षड्यंत्र) नहीं पाया गया। एम्स फॉरेंसिक टीम ने भी हत्या की संभावना को खारिज किया है और सोशल मीडिया चैट्स को अमेरिका भेजकर भी जांच की गई, जिसमें छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला।
अब कोर्ट करेगी फैसला
बता दें कि सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के बाद अब फैसला कोर्ट का होगा। देखना होगा कि कोर्ट इस नतीजे से सहमत होगी या फिर जांच को आगे बढ़ाने का निर्देश दे सकती है। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के पास अब यह ऑप्शन है कि वह ‘प्रोटेस्ट पेटिशन’ मुंबई कोर्ट में दाखिल कर सकते हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया…
बिहार की राजधानी पटना में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की अस्पताल के सेकंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू ] :- प्रखंड क्षेत्र के…
बिहार शिक्षक बहाली की तैयारी कर रहे राज्य के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है।…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : श्रीमद भागवत कथा का आयोजन शहर…
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड ने बताया कि इस…