पेट्रोल-डीजल के बाद अब घरेलू LPG गैस के दाम भी बढ़े, सरकार ने 50 रुपये किया महंगा
सोमवार, 7 अप्रैल का दिन झटकों से भरा रहा है. एक के बाद एक झटके देने वाली खबर आ रही है. सुबह-सुबह शेयर बाजार ने 3300 अंकों से अधिक गिपावट के साथ निवेशकों की पूंजी खाली तो दिन ढ़लने के साथ एक साथ आम लोगों को झटका देने वाली दो घोषणाएं की गई. पहले सरकार ने पेट्रोल-डीजल की एक्साइजट ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी तो कुछ मिनट बाद ही पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने गैस सिलेंडर मंहगा होने का ऐलान किया.
सरकार के LPG सिलेंडर की कीमतों में सीधे 50 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी कर दी. इस बार घरेलू गैस सिलिंडर और उज्जवला स्कीम दोनों के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई नई दरें आज रात से लागू हो जाएंगी.