मेरे पति को मार दिया, मुझे भी मार दो आतंकियों ने कहा–तुम्हें नहीं मारेंगे,जाओ मोदी को ये घटना बता देना
मृतक की पत्नी ने आपबीती सुनाते हुए कहा, ‘हमलावर ने मेरे पति की हत्या करने के बाद कहा जाओ मोदी को बता देना.’ मंजूनाथ, परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे थे. उसकी पत्नी पल्लवी ने खौफनाक घटनाक्रम का मंजर बताते हुए पति के शव को तत्काल हवाई मार्ग से लाने की अपील की है.
मृतक की पत्नी पल्लवी ने ये भी कहा कि आतंकवादी ने नाम पूछने के बाद हिंदू बोला और गोली मार दी. मंजूनाथ अपनी पत्नी पल्लवी और अपने छोटे बेटे के साथ छुट्टियां मनाने पहलगाम गए थे. पल्लवी ने हमले के खौफनाक पलों को याद किया. उन्होंने कहा, ‘हम तीन लोग – मैं, मेरे पति और हमारा बेटा – कश्मीर गए थे. हमला दोपहर करीब 1.30 बजे हुआ. मेरी आंखों के सामने मौके पर ही मर गया. ये एक बुरे सपने जैसा है.
दिल्ली और जयपुर में अलर्ट
मंजूनाथ की पत्नी पल्लवी ने कहा कि हमले के तुरंत बाद स्थानीय नागरिक उनकी मदद के लिए आगे आए. 3 स्थानीय लोगों ने मुझे बचाया. हमलावर हिंदुओं को निशाना बना रहे थे. तीन से चार लोगों ने हम पर हमला किया. मैंने उनसे कहा मुझे भी मार दो, तुमने मेरे पति को पहले ही मार दिया है. उनमें से एक ने कहा, ‘मैं तुम्हें नहीं मारूंगा. जाओ मोदी को यह बताओ.’
इस हमले के बाद देश की राजधानी दिल्ली और जयपुर में अलर्ट जारी किया गया है. अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार की सिक्योरिटी बढ़ाई गई है.’
आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा
भारतीय सुरक्षाबल बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. खबर है कि आतंकवादियों ने 17 मिनट तक गोलियां चलाई. पहलगाम में मौजूद यात्रियों को होटलों में ही रहने को कहा गया है. हमले के चलते आज सैलानियों को पहलगाम जाने से रोका गया. गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच चुके हैं. मीटिंग्स का दौर चल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब में हैं, वो भी नजर बनाए हुए हैं. आतंकवादियों का ये कहना, ‘जाओ मोदी को बता देना’ के गहरे मायने हैं, जिसे समझने की जरूरत है.