समस्तीपुर में मल्लाह समाज के तीर्थस्थल बाबा केवल स्थान में जमकर बवाल, जानें क्यों हुआ हंगामा…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मल्लाह समाज के तीर्थस्थल समस्तीपुर जिले के मोरवा स्थित बाबा केवल स्थान में हर वर्ष लगने वाले रामनवमी मेला को राजकीय मेला का दर्जा हासिल है। यहां देश विदेश से करीब दस लाख श्रद्धालु पहुंचते है। सरकार की तरफ से नवनिर्मित पर्यटक भवन का उद्घाटन करने 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने वाले है। लेकिन मेला की तैयारी को लेकर आयोजित मेला कमिटी की बैठक में जमकर हंगामा हो गया।
स्थानीय लोगो का आरोप है कि वे लोग बाबा केवल के वंशज है और मेला परिसर की ज्यादातर जमीन उनलोगों की ही है इसके बावजूद कमिटी में उनलोगों को छोड़कर बाहरी लोगों को शामिल कर लिया गया। जिससे मेला से होनेवाले आय में घपला भी होता है। गुस्साए लोगों ने यह भी धमकी दी कि यह रवैया रहा तो वे लोग अपनी जमीन में मेला नही लगने देंगे।
काफी देर तक हंगामा के बाद कमिटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी और संयोजक पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी के पहल पर मामले को शान्त करवाया गया। गौरतलब है कि श्रद्धालुओ द्वारा अपनी मनोकामना पूरा होने पर बाबा केवल स्थान में बकरे की बलि देने की परंपरा है। हर साल मुख्यमंत्री यहां पहुंचते रहे है। विगत दो सालों से कोरोना की वजह से मेला नही हो पाया था, इस बार लोगो मेंं काफी उत्साह है।