समस्तीपुर : देर शाम बेखौफ अपराधियों ने CSP संचालक से हथियार के बल पर 5 लाख 30 हजार रुपये लूटे
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट की वारदात को फिर से अंजाम दिया है। मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली गांव का है जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से 5 लाख 30 हजार रुपये लूट लिया।
जानकारी के अनुसार तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने शनिवार शाम करीब पांच बजे घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर मथुरापुर निवासी माेजफ्फर इमाम के पुत्र सैयद रजा सातनपुर में फिनो पेयमेंट्स बैंक का सीएसपी संचालक है। वह दो-तीन दिनों के अंतराल पर समस्तीपुर स्थित एचपी घोष एंड संस पेट्राेल पंप से कैश लेकर आता-जाता था।
इसी बीच शनिवार को भी वह पांच लाख तीस हजार रुपये एक बैग में रखकर सातनपुर स्थित अपने सीएसपी पर लौट रहा था। इसी बीच मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली स्थित जगदंबा होटल के पास अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछा कर पिस्तौल का भय दिखाकर उसे रोक लिया। रूकते ही पहले गाड़ी की चाबी छीन ली। इसके बाद रुपये से भरा बैग छीन लिया और बाइक से मुसरीघरारी की ओर भाग निकले। इसमें से दो अपराधी हेलमेट पहने हुए था जबकि एक मुंह में गमछा लपेटे हुए था। इसको लेकर पीड़ित ने मुसरीघरारी थाना में आवेदन दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।