समस्तीपुर में ‘प्लास्टिक लाओ थैला/मास्क पाओ’ मुहिम की DM ने की शुरूआत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में समस्तीपुर शहर की रैंकिंग सुधारने की दिशा में प्रयासरत नगर निगम ने ‘प्लास्टिक लाओ थैला/मास्क पाओ’ मुहिम को शुरू किया है। इस मुहिम के तहत लोगों से प्लास्टिक जमा कर उन्हें थैले के उपयोग में लाने के लिए प्रेरित करना है। इसका असर यह होगा कि धीरे-धीरे प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद हो जाएगा और शहर को कचरे से निजात मिलेगी।
समस्तीपुर टाउन हॉल में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने इस मुहिम का शुभारंभ किया। यहां स्टाल भी लगाया गया जहां लोग प्लास्टिक देकर थैला और मास्क पा सकते हैं। सभी प्लास्टिक बोतल व डिब्बों के लिए अलग, प्लास्टिक बोतल के लिए अलग, प्लास्टिक थैली के लिए अलग, चिप्स-बिस्कुट पैकेट के लिए अलग और ई-बेस्ट के लिए अलग-अलग डब्बा है।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने शहर वासियों से अपील की कि वे इस मुहिम का हिस्सा बनें ताकि प्लास्टिक की मुक्ति के साथ सभी को जागरुक हो सकें। उन्होंने अपील की कि शहरवासी यहां आएं और प्लास्टिक देकर थैलें लें।
उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को स्वयं भी जागरुक होना ही होगा। कचरे के निस्तारण के लिए समस्तीपुर नगर निगम भी प्रभावी कदम उठा रहा है। डीएम ने कार्यक्रम में सभी को जागरुक किया तथा निगम द्वारा उठाए जा रहे कदमों बारे जानकारी दी। इस दौरान प्लास्टिक कचरा जमा करने वालों को झोला व मास्क देकर डीएम ने सम्मानित किया।